पटनाः सुशांत सिंह प्रकरण मामले में जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार को यह अधिकार है कि वह जांच सीबीआई को सौंपे या न सौंपे. लेकिन महाराष्ट्र पुलिस को सुशांत सिंह मामले में जो रहस्य है उसकी तत्परता से जांच करनी चाहिए. क्योंकि 40 दिनों की जांच को लेकर सुशांत सिंह के परिजनों को यह विश्वास नहीं है कि न्याय मिलेगा और इसीलिए उन्होंने पटना में एफआईआर कराया है.
सुशांत सिंह के परिजन नहीं हैं आश्वस्त
जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत के चाहने वालों को यह पता चलना चाहिए कि सुशांत सिंह ने किन परिस्थितियों में यह फैसला लिया. महाराष्ट्र पुलिस को अधिकार है कि सुशांत सिंह मामले की जांच सीबीआई को सौंपे या नहीं. लेकिन पूरे मामले में रहस्य पर से पर्दा महाराष्ट्र पुलिस को तत्परता से जांच कर उठाना चाहिए. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि पिछले 40 दिनों से चले जांच को लेकर सुशांत सिंह के परिजन आश्वस्त नहीं हैं. इसलिए उन्होंने पटना में एफआईआर कराया है.
ये भी पढ़ेंःसुशांत सिंह सुसाइड केस: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने की सीबीआई जांच की मांग