पटना:बक्सर के चौसा में लाशों का अंबारमिला है. घाट पर बड़ी संख्या में लाशों के मिलने पर हड़कंप मचा हुआ है. लगभग एक किलोमीटर के दायरे में गंगा नदी में लाशें बिखरी हुईं हैं. महादेवा घाट पर इन लाशों को कुत्ते नोचकर खा रहे हैं. इसको लेकर सत्तपक्ष की प्रतिक्रिया सामने आई है.
ये भी पढ़ें...एक बार फिर हुई मानवता शर्मसार, मौत के बाद नहीं मिला कंधा, ठेले पर लाद कर श्मशान ले गए परिजन
क्या बोले जदयू नेता
जदयू के वरिष्ठ नेता डॉक्टर सुनील सिंह का कहना है कि अधिकारी पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं कि आखिर लाशें कहां से आईं हैं. जदयू नेता के अनुसार, कोविड-19 से इसे जोड़ना सही नहीं है क्योंकि कोविड-19 वाले लाशों का सरकार अंतिम संस्कार कराती है. फिलहाल प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.