बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर मामले पर JDU- प्रशासन पूरे मामले की कर रहा जांच - BUXAR LOCAL NEWS

कोरोना संकट के बीच बिहार के बक्सर जिले में इंसानियत को शर्मशार करने वाली तस्वीर सामने आयी है. चौसा के महादेवा घाट पर लाशों का अंबार लग गया है. जिला प्रशासन ने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि ये उत्तर प्रदेश की लाशें हैं, जो यहां बहकर आ गई है.

patna
जदयू वरिष्ठ नेता डॉक्टर सुनील सिंह

By

Published : May 10, 2021, 4:23 PM IST

Updated : May 10, 2021, 4:41 PM IST

पटना:बक्सर के चौसा में लाशों का अंबारमिला है. घाट पर बड़ी संख्या में लाशों के मिलने पर हड़कंप मचा हुआ है. लगभग एक किलोमीटर के दायरे में गंगा नदी में लाशें बिखरी हुईं हैं. महादेवा घाट पर इन लाशों को कुत्ते नोचकर खा रहे हैं. इसको लेकर सत्तपक्ष की प्रतिक्रिया सामने आई है.

ये भी पढ़ें...एक बार फिर हुई मानवता शर्मसार, मौत के बाद नहीं मिला कंधा, ठेले पर लाद कर श्मशान ले गए परिजन

क्या बोले जदयू नेता
जदयू के वरिष्ठ नेता डॉक्टर सुनील सिंह का कहना है कि अधिकारी पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं कि आखिर लाशें कहां से आईं हैं. जदयू नेता के अनुसार, कोविड-19 से इसे जोड़ना सही नहीं है क्योंकि कोविड-19 वाले लाशों का सरकार अंतिम संस्कार कराती है. फिलहाल प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

जदयू वरिष्ठ नेता डॉक्टर सुनील सिंह

ये भी पढ़ें...चंडीगढ़ में फंसा रहा बेटा और पिता की हो गयी मौत, डॉक्टर ने दी मुखाग्नि

महादेवा घाट पर लगा शवों का अंबार
बता दें कि बक्सर के चौसा में लाशों का अंबार मिला है. लगभग एक किलोमीटर के दायरे में गंगा नदी में लाशें बिखरी हुई हैं. महादेव घाट पर इन लाशों को कुत्ते नोचकर खा रहे हैं. ईटीवी भारत ने इस दृश्य को देखते ही तुरंत बक्सर के डीएम को सूचना दी. खबर के प्रकाशित होते ही प्रशासनिक महकमें में खलबली मच गयी. आनन-फानन में जेसीबी को घटनास्थल पर बुलाया गया और शव को दफनाने की प्रक्रिया शुरू की गयी.

इसे भी पढ़ेंःबिहार : अंतिम संस्कार के लिए नहीं थे पैसे तो बेटी ने गड्ढा खोदकर मां को किया दफन

इसे भी पढ़े:कोरोना संक्रमण : अब आंखों की रोशनी पर भी खतरा, डॉक्टर्स से जानिए बचाव के उपाय

Last Updated : May 10, 2021, 4:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details