पटना:प्रदेश में पोस्टर सियासत चरम पर है. जेडीयू के पोस्टर पर बीजेपी और विपक्ष दोनों दलों के नेताओं ने तंज कसे हैं. वहीं, जेडीयू नीतीश कुमार को एकमात्र विकल्प बता रहा है. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में होना है. लेकिन, इसकी तैयारियां अभी से देखने को मिल रही है. जेडीयू ने एक सप्ताह के भीतर दो पोस्टर जारी किए हैं.
पार्टी की ओर से जारी पोस्टर जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल का कहना है कि बिहार की जनता नीतीश कुमार के अलावा किसी पर विचार नहीं कर रही. जहां तक विपक्षी दलों की बात है तो उन्हें पोस्टर से भी बयानबाजी का मौका मिल गया है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि नीतीश कुमार ही बिहार में चेहरा हैं.
पोस्टर में किया गया बदलाव
पोस्टर जारी के सवाल पर निखिल मंडल ने कहा कि किसी के दबाव में पोस्टर नहीं लगाए गए हैं और ना ही इसमें बदलाव किए गए हैं. यह जेडीयू का अपना मामला है. जेडीयू एक स्वतंत्र पार्टी है और इस तरह के पोस्टर आगे भी आते रहेंगे. नया पोस्टर कार्यालय गेट के पीछे लगाने की नीति पर निखिल मंडल ने कहा कि पोस्टर फ्रंट में हो या बैक में हो, फर्क नहीं पड़ता. आगे-पीछे सब जगह ही नीतीश कुमार जनता के लिए विकल्प हैं.
बिहार सीएम दावेदारी के लिए खींचतान
गौरतलब है कि बिहार में एनडीए का चेहरा कौन हो इसको लेकर लगातार बीजेपी के कई नेता बयान दे रहे हैं. बीजेपी जहां नरेंद्र मोदी को चेहरा बता रही है तो वहीं, बीजेपी एमएलसी संजय पासवान ने नीतीश कुमार को केंद्र में सेवा देने की नसीहत दी है. उनके इस बयान पर भी जेडीयू खेमे में खासी नाराजगी देखने को मिली थी.