बिहार

bihar

ETV Bharat / state

20 सितंबर को JDU के नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान, राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए नीतीश कुमार ही पसंद - प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव

जदयू प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव पर सबकी नजर है, क्योंकि वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. ऐसे में निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार सिंह ने खास बातचीत में कहा कि 19 सितंबर और 20 सितंबर को चुनाव की तिथि तय की गई है.

jdu-state-president-will-be-elected-on-september-20

By

Published : Sep 2, 2019, 7:57 PM IST

पटना:बिहार में सत्ताधारी दल जदयू के बिहार अध्यक्ष के चुनाव का बिगुल बज चुका है. जदयू में अभी संगठन का चुनाव चल रहा है. पंचायत प्रखंड और जिला अध्यक्षों के चुनाव के बाद 19 और 20 सितंबर को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव करने की घोषणा कर दी गई है. जदयू निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार सिंह ने बताया कि 19 सितंबर को नामांकन और उसकी जांच हो जाएगी. यदि सर्वसम्मति नहीं बनी तो 20 को चुनाव होगा.

जदयू में सदस्यता अभियान के बाद अब संगठन का चुनाव भी गति पकड़ चुका है. पंचायत का चुनाव अंतिम दौर में है, तो वहीं प्रखंड और जिला अध्यक्षों का चुनाव की तारीख भी घोषित हो चुकी है. जिला अध्यक्ष और राज्य परिषद का चुनाव 10 सितंबर से 14 सितंबर के बीच होगा. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव 19 और 20 सितंबर को होगा. जदयू प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव पर सबकी नजर है क्योंकि वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. ऐसे में निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार सिंह ने खास बातचीत में कहा कि 19 सितंबर और 20 सितंबर को चुनाव की तिथि तय की गई है.

जानकारी देते मृत्युंजय कुमार

ऐसे होंगे चुनाव...
मृत्युंजय कुमार सिंह के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष के लिए नामांकन 19 सितंबर को 10:00 बजे से शुरू होगा, जो 12:30 बजे तक चलेगा.

  • 1:00 बजे नामांकन की जांच होगी.
  • 1:30 बजे नामांकन वैध की घोषणा की जाएगी.
  • 5:30 बजे तक नाम वापस लेने का अंतिम समय होगा.
  • यदि सर्वसम्मति बनी 20 सितंबर को प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा कर दी जाएगी. नहीं तो फिर चुनाव होगा.
  • 20 सितंबर को रविंद्र भवन में नवनिर्वाचित राज्य परिषदों की बैठक भी होगी, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा की जाएगी.
  • बिहार से 40 नव निर्वाचित राष्ट्रीय परिषद के सदस्य की 20 सितंबर को बैठक शामिल होंगे.

जदयू निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय सिंह के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव अक्टूबर में किए जाने की संभावना है. उससे पहले सभी प्रदेशों के अध्यक्ष का चुनाव और केंद्रीय पदाधिकारियों का चुनाव संपन्न कराया जाएगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए नीतीश कुमार के नाम पर ही एक बार फिर से मुहर लगना तय माना जा रहा है इसलिए जदयू के संगठन चुनाव में सबसे अधिक नजर प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव पर ही हैं.

अस्वस्थ रहते हैं वशिष्ठ नारायण सिंह
वर्तमान अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह लगातार अस्वस्थ होने के कारण पार्टी में बहुत ज्यादा सक्रिय नहीं दिख रहे हैं. इसके बावजूद यदि वशिष्ठ नारायण सिंह आगे भी प्रदेश अध्यक्ष की भूमिका निभाना चाहेंगे, तो नीतीश कुमार उन्हीं के नाम पर मुहर लगा सकते हैं. वशिष्ठ नारायण प्रदेश अध्यक्ष बनना नहीं चाहेंगे, तो फिर नीतीश कुमार किसी और चेहरे पर विचार करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details