बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लग रहा है विपक्ष का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है: JDU प्रदेश अध्यक्ष

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और पार्टी के तमाम बड़े नेताओं ने आज विधानसभा का घेराव का अह्वान किया है. वहीं, युवा राजद विधानसभा का घेराव करने जा रही है. इसमें उनका साथ हजारों की तादाद में शिक्षक अभ्यर्थी भी देंगे. युवा राजद तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बेरोजगारी शिक्षक अभ्यर्थियों की नियुक्ति, महंगाई, अपराध और शराबबंदी समेत तमाम मुद्दों को लेकर आज विधानसभा का घेराव करेगी.

PATNA
JDU प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा

By

Published : Mar 23, 2021, 10:29 AM IST

Updated : Mar 23, 2021, 10:52 AM IST

पटना:बिहार विधानमंडल के बजट सत्र का आज आखिरी दिन है. आज विधानमंडल के दोनों सदनों में राज्य सरकार की ओर से बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक पेश किया जाना है. आरजेडी की ओर से पुलिसिया विधेयक सहित कई मांगों को लेकर विधानसभा घेराव करने और विधेयक को लेकर विधानसभा में हंगामा किया गया.

ये भी पढ़ें...RJD आज करेगी विधानसभा का घेराव, प्रशासन ने नहीं दी अनुमति

प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने साधा निशाना
विपक्ष के हंगामे पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने निशाना साधा है. कुशवाहा ने कहा कि विपक्ष अफवाह फैला रहा है. एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार को विकास के रास्ते पर आगे ले जा रहे हैं. कानून का राज स्थापित है. वहीं, दूसरी तरफ विपक्ष जिस तरह से स्थिति पैदा कर रहा है. लग रहा है उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का निशाना नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ओर था.

ये भी पढ़ें...DM ने दुकानों में मास्क जांच के दिए आदेश, कहा- लापरवाही पर सील होगी दुकानें

तमाम मुद्दों को लेकर विधानसभा का घेराव
इधर, आरजेडी की ओर से बिहार में बढ़ती बेरोजगारी, मंहगाई, अपराध और शराबबंदी समेत तमाम मुद्दों को लेकर विधानसभा का घेराव किया जायेगा. इसमें युवा राजद के कार्यकर्ता और कई बड़े नेता शामिल रहेंगे. हालांकि, इस घेराव के लिए जिला प्रशासन की ओर से पार्टी को अनुमति नहीं मिल पाई.

Last Updated : Mar 23, 2021, 10:52 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details