बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'अमित शाह के दौरे से बिहार में कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला', JDU प्रदेश अध्यक्ष का बयान - JDU State President Umesh Kushwaha

जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (JDU State President Umesh Kushwaha) ने कहा कि अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश की जनता जान चुकी है. इनका खेल अब खत्म है. 2024 लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की जीत होगी और लाल किले पर महागठबंधन के नेता ही तिरंगा फहराएंगे.

a
a

By

Published : Oct 11, 2022, 10:28 AM IST

पटना:लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती (Loknayak Jayaprakash Narayan Birth Anniversary) के अवसर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah Bihar Visit) आज सिताब दियारा (Amit Shah Sitab Diara Visits In Bihar) आ रहे हैं. उनके बिहार दौरे को लेकर सियासत भी गरमाती जा रही है. जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (JDU State President Umesh Kushwaha) ने कहा अमित शाह के दौरे से बिहार पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है. जेपी के आदर्श और उनके सपनों को हमारे नेता नीतीश कुमार ने ही जमीन पर उतारा है.

ये भी पढ़ें: जेपी को श्रद्धांजलि देने आज सिताब दियारा आएंगे अमित शाह, यूपी के CM योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे मौजूद

"अमित शाह के दौरे से बिहार पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है जेपी के आदर्श और उनके सपनों को हमारे नेता नीतीश कुमार ने ही जमीन पर उतारा है. उमेश कुशवाहा ने यहां तक कहा कि अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश की जनता जान चुकी है. इनका खेल अब खत्म है. 2024 लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की जीत होगी और लाल किले पर महागठबंधन के नेता ही तिरंगा फहराएंगे"- उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जेडीयू

अमित शाह का बिहार में दूसरा कार्यक्रम: अमित शाह एक महीने के अंदर दूसरी बार बिहार आ रहे हैं. पिछले महीने अमित शाह सीमांचल के दौरे पर आए थे और उस समय भी खूब सियासत हुई थी. जदयू के नेताओं ने कई तरह के आरोप लगाए थे. माहौल खराब करने तक का भी आरोप लगाया था और जल्द ही पूर्णिया में रैली कर अमित शाह को जवाब देने की बात भी कही थी. अभी पूर्णिया रैली का जवाब भी जदयू नहीं दे पाई थी और अमित शाह का दूसरा कार्यक्रम भी बिहार में बन गया है और वह भी जेपी जयंती 11 अक्टूबर पर यह कार्यक्रम हो रहा है.

सिताब दियारा आएंगे अमित शाह:अमित शाह के इस दौरे में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ में शामिल होंगे. शाह के दौरे के ठीक पहले सिताब दियारा में हलचलें बढ़ने लगी हैं. बिहार और यूपी के तमाम आलाधिकारी यहां पहुंच कर तैयारियों का जायजा लेते नजर आए.गृहमंत्री के कार्यक्रम को निर्विघ्न पूरा करने के लिए नियुक्त पदाधिकारियों को टिप्स दिए गए. सिताब दियारा में आयोजित कार्यक्रम और विकास कार्यों को देखकर गांव के लोग बेहद उत्साहित हैं. इससे पहले आठ अक्टूबर को बिहार के सीएम नीतीश कुमार द्वारा पीपा पुल निर्माण की घोषणा से लोग गदगद हैं.

ये भी पढ़ें: आज नागालैंड जाएंगे CM नीतीश, JP जयंती कार्यक्रम में होंगे शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details