बिहार

bihar

ETV Bharat / state

क्या नीतीश कुमार होंगे विपक्ष का चेहरा? उमेश कुशवाहा ने दिया जवाब - नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल

INDI Alliance Delhi Meeting: विपक्षी गठबंधन इंडिया की दिल्ली में बैठक चल रही है. वहीं जेडीयू में नीतीश कुमार को विपक्ष का चेहरा घोषित करने की मांग तेज हो गई है. इस पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार आकर्षण का केंद्र हैं और विपक्षी एकता के सूत्रधार हैं. हमारे नेता ने भाजपा मुक्त भारत बनाने का संकल्प भी लिया है और हर चीज से पीएम बनने योग्य हैं.

उमेश कुशवाहा का नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान
उमेश कुशवाहा का नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 19, 2023, 4:00 PM IST

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा

पटना:इंडिया गठबंधन की दिल्ली में आज बैठक हो रही है. बैठक पर पूरे देश की नजर है. बैठक से पहले पटना में नीतीश कुमार को लेकर पोस्टर भी लगने लगा है.2024 में जीत चाहिए तो निश्चय ही नीतीश चाहिए, स्लोगन लिखा पोस्टर जेडीयू की ओर से इनकम टैक्स चौराहा में लगाया गया है. नीतीश कुमार को विपक्ष का पीएम उम्मीदवार बनाने की मांग तेज हो गई है.

'नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल'- उमेश कुशवाहा: वहीं जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा हमारे नेता ने स्पष्ट रूप से कहा है कि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं हैं. हमारे नेता का एक ही मकसद भाजपा मुक्त भारत बनाने का है. उस संकल्प के साथ हमारे नेता चल रहे हैं. उनके साथ हमारी पूरी पार्टी खड़ी है.

"इसमें कोई दो राय नहीं है कि हमारे नेता पीएम मैटेरियल हैं. लेकिन आज सवाल यह है कि देश में लोकतंत्र और संविधान खतरे में है. देश किस ओर जा रहा है सब लोग जानते हैं. भाजपा के लोगों ने 2014 और 2019 के चुनाव में जनता को ठगकर केंद्र की सत्ता हथियाने का काम किया था."-उमेश कुशवाहा,प्रदेश अध्यक्ष, जेडीयू

'राष्ट्रवाद और हिंदुत्व का फर्जी नारा देती है भाजपा':उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि राष्ट्रवाद और हिंदुत्व का फर्जी नारा देते हैं जबकि भाजपा को उससे कोई मतलब नहीं है. केंद्र की सत्ता में बने रहने के लिए और राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए उपया करती है. आज जब इंडिया गठबंधन ने आकार ले लिया है और बैठक हो रही है तो बीजेपी की बेचैनी बढ़ गई गई है.

जदयू के पोस्टर पर उमेश कुशवाहा: पटना में पोस्टर लगाया गया है नीतीश है तो निश्चय है, इस पर उमेश कुशवाहा ने कहा कि देश में आज हमारे नेता को बड़ी उम्मीद और विश्वास से देख रहा है. नीतीश कुमार आकर्षण का केंद्र हैं और विपक्षी एकता के सूत्रधार हैं. हमारे नेता ने भाजपा मुक्त भारत बनाने का संकल्प भी लिया है.

क्या नीतीश कुमार होंगे विपक्ष का चेहरा?:विपक्ष में क्या नीतीश कुमार चेहरा के तौर पर नंबर वन में है, इसपर उमेश कुशवाहा ने कहा यह तो जान ही लीजिए हमारे नेता हर चीज से योग्य हैं लेकिन सभी दल के नेता बैठकर निर्णय लेंगे. इंडिया गठबंधन इस पर फैसला लेगी. राष्ट्रीय लीडर इसपर फैसला लेने के लिए बैठेंगे. फिलहाल एक प्लेटफॉर्म पर लड़ने की बात हो रही है.

इसे भी पढ़ें-

नीतीश की PM उम्मीदवारी पर JDU का पोस्टर, BJP बोली- 2024 में जनता देगी जवाब

'नरेंद्र मोदी से बेहतर प्रधानमंत्री साबित हो सकते हैं नीतीश कुमार', I.N.D.I.A की बैठक से ठीक पहले RJD का बड़ा दावा

'INDIA गठबंधन की बैठक से BJP में खौफ', आलोक मेहता का दावा- विपक्षी दल एकजुट

I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक से ठीक पहले CPIML का शक्ति प्रदर्शन, बोले दीपांकर भट्टाचार्य- ' लड़नी है आर-पार की लड़ाई'

ABOUT THE AUTHOR

...view details