बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Kurhani Result: हार पर बोले उमेश कुशवाहा- महागठबंधन के साथियों के साथ करेंगे समीक्षा - Kurhani By Election Result

कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में जदयू को करारी हार (JDU Lose Kurhani Assembly Seat) मिली है. हार के बाद जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा जनता मालिक है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 8, 2022, 5:25 PM IST

पटनाः बिहार में कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव का परिणाम (Result OF Kurhani By Election) आ चुका है. कुढ़नी उपचुनाव में बीजेपी के केदार प्रसाद गुप्ता (BJP MLA Kedar Prasad Gupta) ने जेडीयू कैंडिडेट मनोज कुशवाहा को 3645 वोट से हरा दिया है. चुनाव परिणाम आने के बाद जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (JDU State President Umesh Kushwaha ) ने कहा जनता मालिक है. महागठबंधन के साथियों के साथ हम लोग समीक्षा करेंगे. बीजेपी ने कई तरह के हथकंडा को अपनाया था. जनता सब समझ रही है.

ये भी पढ़ें-कुढ़नी उपचुनाव में JDU को मिली करारी हार, CM नीतीश कुमार की साख पर सवाल

"लोकतंत्र में जनता मालिक है. कुढ़नी की जनता के फैसले को हम स्वीकार करते हैं. महागठबंधन के साथियों के साथ हम लोग समीक्षा करेंगे. हम लोग इस हार को चुनौती के रूप में ले रहे हैं और समीक्षा के बाद हैं कुछ बोल पाएंगे."-उमेश कुशवाहा, जदयू प्रदेश अध्यक्ष

हार को चुनौती के रूप में ले रही है जदयूःनीतीश कुमार के साख पर उठे सवाल और बीजेपी के तरफ से मुख्यमंत्री से इस्तीफा की मांग पर उपेंद्र कुशवाहा करें हैं कि हम लोग हार की समीक्षा करेंगे और इस तरह से बोलने से कुछ भी बच रहे हैं. एआईएमआईएम और वीआईपी के तरफ से भी उम्मीदवार दिए गए थे तो क्या हार का वह भी कारण है. इस पर उमेश कुशवाहा ने कहा कि हम लोग इस हार को चुनौती के रूप में ले रहे हैं और समीक्षा के बाद हैं कुछ बोल पाएंगे.

भाजपा-जदयू महागठबंधन बनने के बाद पहली बार आमने-सामनेःनीतीश कुमार के महागठबंधन में जाने के बाद जदयू के लिए यह पहला चुनाव था लेकिन इस चुनाव में यदि को करारी हार मिली है. जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष, जदयू के अधिकांश मंत्री ने प्रचार में पूरी ताकत लगाई थी लेकिन इसके बाद भी सफलता नहीं मिल पाई.

जदयू का समीकरण बिगाड़ाः बता दें कि कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के लिए पांच दिसबंर को वोटिंग हुई थी. आज गुरुवार को मतगणना हुई. आरडीएस कालेज परिसर में बने मतगणना केंद्र में सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुई. 23 राउंड में वोटों की गिनती के लिए 14 टेबल बनाए गए थे. इस दौरान केंद्र के बाहर बड़ी संख्या में जवानों की तैनाती की गई. मुख्य मुकाबला जदयू के मनोज कुशवाहा और भाजपा के केदार प्रसाद गुप्ता के बीच माना जा रहा था. कयास लगाया जा रहा था कि AIMIM और VIP के उम्मीदवार भाजपा और जदयू का समीकरण बिगाड़ सकती है.

राउंडवार गिनती का लेखा-जोखाः 23 राउंड की गिनती में लगातर उतार-चढ़ाव देखने काे मिला. पहले चार राउंड में भाजपा आगे रही. पांचवे राउंड में जदयू को बढ़त मिली. यह बढ़त कायम नहीं रह सकी. भाजपा ने छठे राउंड में फिर बढ़त बना ली. यह बढ़त आठवें राउंड तक कायम रही. आठवें राउंड की समाप्ति के बाद भाजपा 2553 वोट की बढ़त बना ली थी. नौवें राउंड में फिर बाजी पलटी. जदयू ने भाजपा पर बढ़त बनाई. यह बढ़त 18 वें राउंड तक कायम रही. 18 वें राउंड की मतगणना के बाद जेडीयू प्रत्याशी 2477 वोट से आगे हो गये.19वें राउंड में BJP 56 वोट से आगे हुई. इसके बाद बीजेपी ने बढ़त बनाये रखी. आखिरकार 3632 मतों से विजयी घोषित किये गये.

ये भी पढ़ें-कुढ़नी उपचुनाव में BJP की जीत पर सुशील मोदी उत्साहित, सीएम नीतीश से मांगा इस्तीफा

ABOUT THE AUTHOR

...view details