पटना: बिहार के गया विष्णुपद मंदिर में मुख्यमंत्री के साथ आरजेडी कोटे के मंत्री इसराइल मंसूरी (Minister Mohamed Israel Mansoori ) के प्रवेश करने पर सियासत जारी है. एक ओर जहां बीजेपी इसे हिंदू धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ बता रही है, तो वहीं जदयू नेताओं का कहना है कि संविधान में सबको मंदिर-मस्जिद जाने का अधिकार है. बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए मुद्दा तलाशने की कोशिश कर रही है.
ये भी पढ़ें-गया के विष्णुपद मंदिर में मंत्री इसराइल मंसूरी के प्रवेश पर बवाल, तेजस्वी ने कह दी ये बात
'बीजेपी के पास मुद्दे नहीं इसलिए कर रही बखेड़ा': जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (JDU State President Umesh Kushwaha) ने कहा कि भारतीय संविधान में धर्मनिरपेक्षता का विशेष महत्व दिया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभी धर्मों के प्रति आदर भाव रखते हैं. संविधान में ये भी अधिकार दिया गया है कि कोई व्यक्ति अगर किसी धर्म को मानता है और दूसरे धर्म के प्रति आस्था रखता है तो वो भी वहां जा सकता है. उमेश कुशवाहा ने इसे बीजेपी की सियासत करार दिया और निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है. इसलिए ऐसे मामले उठाती है.
''हमारी पार्टी सर्वधर्म समभाव के आधार पर चलती है. बीजेपी क्या कहेगी, भारतीय संविधान में भी धर्मनिरपेक्षता को विशेष महत्व दिया गया है. हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभी धर्मों के प्रति आदर भाव रखते हैं. उमेश कुशवाहा ने कहा कि हमारे संविधान में यह अधिकार दिया है यदि कोई व्यक्ति किसी धर्म को मानता है और दूसरे धर्म के प्रति आस्था है तो वहां भी जा सकता है. बीजेपी तो मुद्दा खोज रही है उसके पास बोलने के लिए कुछ है ही नहीं''- उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जेडीयू
'देश संविधान से चलेगा या अलग संविधान से चलेगा': वहीं जदयू मंत्री जमा खान इस सवाल का जवाब देते हुए बीजेपी को बांटने वाली पार्टी कहा. उन्होंने कहा कि-''मंदिर में मुख्यमंत्री के साथ मंत्री इसराइल मंसूरी चले ही गए तो क्या हुआ. यह तो भाईचारा का मोहबत का संदेश है. जमा खान ने कहा कि ईश्वर भगवान खुदा को ना बांटे. एक दिन उनको भी वहीं जाना है जहां मुझे जाना है. मंदिर मस्जिद को ना बांटे यह सब का है. मैं जिस क्षेत्र से आता हूं केवल 20000 मुसलमान हैं लेकिन मुझे 100000 वोट आता है. गीता कुरान में लिखा है ईश्वर एक है अल्लाह एक है''