पटना: बिहार की सत्ताधारी पार्टी जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को वाई श्रेणी की सुरक्षामिली है. अब वह वाई कैटेगरी के सुरक्षा घेरे में रहेंगे. साथ में एस्कॉट भी चलेगा. इस संबंध में गृह विभाग ने डीजीपी को पत्र भेजा है. गृह विभाग के पत्र में कहा गया है कि 17 अक्टूबर को राज्य सुरक्षा समिति की बैठक हुई थी. मीटिंग में उमेश सिंह कुशवाहा को एस्कॉट के साथ वाई श्रेणी की सुरक्षा देने का निर्णय लिया गया है. लिहाजा उनको वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराएं.
ये भी पढ़ें: Bihar News : बिहार में 4 BJP नेताओं की केंद्र सरकार ने बढ़ाई सुरक्षा, प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को Z सिक्योरिटी
गृह विभाग से जारी पत्र में क्या लिखा है?:गृह विभाग (विशेष शाखा) के विशेष सचिव के. सुहिता अनुपम ने पुलिस महानिदेशक आरएस भट्ठी को पत्र लिखकर बताया कि राज्य के विशिष्ट व्यक्तियों के सुरक्षा वर्गीकरण के लिए 17 अक्टूबर को राज्य सुरक्षा समिति की संपन्न बैठक में उमेश कुशवाहा को 'Y With Escort' की सुरक्षा प्रदान करने की अनुशंसा की गई. लिहाजा उनको सुरक्षा प्रदान किया जाए.
कौन हैं उमेश कुशवाहा?:वैशाली जिले के महनार से विधायक रह चुके उमेश कुशवाहा फिलहाल जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष हैं. वह विधान विधान परिषद के सदस्य भी हैं. कुशवाहा जाति से आने वाले उमेश कुशवाहा हाल के दिनों में पार्टी में कुशवाहा समाज के बड़े नेता के रूप में उभरे हैं. वह लगातार अलग-अलग जिलों में कार्यक्रम और सभा करते हैं. ऐसे में उनकी सुरक्षा को देखते हुए गृह विभाग ने बड़ा फैसला किया है.
कुछ दिनों पहले इन नेताओं की बढ़ी सुरक्षा:बिहार में पहले से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है. इसके अलावे उपेंद्र कुशवाहा, चिराग पासवान, मुकेश साहनी को वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है. अब उमेश कुशवाहा के साथ भी वैसी ही वाई श्रेणी की सुरक्षा रहेगी लेकिन यह सुरक्षा बिहार सरकार की तरफ से उपलब्ध कराई जाएगी.