उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जेडीयू पटना : पूरे देश में 74वें गणतंत्र की धूम है. जेडीयू दफ्तर में भी तिरंगा फहाराया गया. जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने झंडोत्तोलन किया. इस दौरान उन्होंने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी मौजूद थे. उमेश कुशवाहा ने कहा कि देश को नीतीश के नेतृत्व की जरूरत है. भविष्य में सभी दल गोलबंद होकर नीतीश जी के नेतृत्व में केंद्र की सरकार बनाएंगे और लालकिले पर तिरंगा फहराएंगे.
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'कब तक गांधी मैदान में फहरा पाएंगे तिरंगा, पता नहीं.. लालकिला तो दूर की बात', नीतीश पर चिराग का तंज
''जो फिरका परस्त ताकतें हैं देश की वो हमारे देश के गौरवशाली इतिहास को तोड़ना-मरोड़ना चाहता है. देश के क्रांतिकारियों का जो सपना था उसे रौंदा जा रहा है. हमारे नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार एक अलग पहचान बना रहा है. आगे भी हमारे नेता नीतीश जी के नेतृत्व में पूरा देश गोलबंद होगा और उनके नेतृत्व में लालकिला पर हम तिरंगा फहराएंगे.''- उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जेडीयू
फिरका परस्त ताकतों से देश को खतरा: प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि गणतंत्र दिवस के असर पर हम बिहार वासियों को बधाई देते हैं. और बेहतर भविष्य की कामना करते हैं. जेडीयू नेता ने कहा कि फिरका परस्त ताकतों से देख को खतरा है. उन्होंने नीतीश कुमार के नेतृत्व में देश को मजबूत रहने की बात कही. जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी गणतंत्र दिवस समारोह में देश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं.
लाल किला पर तिरंगा फहराना दूर की बात: हालांकि चिराग पासवान ने जेडीयू के इस बयान को सपना बताया है. उन्होंने जेडीयू को चैलेंज देते हुए कहा कि वो कब तक गांधी मैदान में तिरंगा फहराएंगे उसका उन्हें पता नहीं है. दिल्ली के लाल किला पर तिरंगा फहराना तो दूर की बात है. उन्हें इस बात पर विचार विमर्श करना चाहिए कि कब तक हम पटना स्थित गांधी मैदान में कब तक झंडा फहराते हैं. उन्होंने सीधे तौर पर सीएम नीतीश पर हमला करते हुए कहा कि पता नहीं कब तक पटना के गांधी मैदान में तिरंगा लहराएंगे, लालकिला तो दूर की बात है.