पटनाः बिहार जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (JDU state president Umesh Kushwaha) ने कुल 251 सदस्यीय प्रदेश पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की है. जिसमें उपाध्यक्ष-20, महासचिव-105, सचिव-114, प्रवक्ता-11 और एक कोषाध्यक्ष बनाये गये हैं. प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने बताया कि इस कमेटी में पार्टी में लंबे समय से पार्टी की एकता और मजबूती के लिए निरंतर कार्य करने वाले अनुभवी नेताओं के साथ ही युवाओं को भी शामिल किया गया है. उमेश कुशवाहा ने प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद अपनी नई टीम तैयार की है. आज ही राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने राष्ट्रीय पदाधिकारियों की भी घोषणा कर दी है.
ये भी पढ़ेंः JDU National Executive: JDU की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन, KC त्यागी को नहीं मिली जगह
कमेटी गटन में सभी वर्गों का रखा गया ध्यानःउमेश कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री एवं पार्टी के सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार सभी वर्गों के उत्थान और समान अवसर प्रदान करने के लिए सदैव प्रयासरत रहे हैं और उन्हीं की सोच और विचाराधारा को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना पार्टी का उद्देश्य है. इस पर ध्यान रखते हुए कमेटी में समाज के कमजोर वर्ग क्रमशः अनुसूचित जाति, अत्यंत पिछडेा वर्ग, पिछड़ा वर्गों को मजबूत भागीदारी देने के साथ-साथ सवर्णों और अल्पसंख्यकों का भी पूरा ख्याल रखा गया है. नई कमेटी में अनुसूचित जाति के 34, अतिपिछड़ा के 52, पिछड़ा के 86, मुस्लिम के 21, सवर्ण के 49 और वैश्य के 9 सदस्यों को स्थान दिया गया है.
आगामी चुनावों को ध्यान में रखकर मेहनतकश साथियों को मिला मौकाः जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 2024 में होने वाले लोकसभा और 2025 विधानसभा के चुनाव को ध्यान में रखकर पार्टी के मेहनती साथियों को कार्य करने का मौका दिया गया है. मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि नई टीम पूरी निष्ठा एवं मजबूती के साथ संगठन को नई ऊर्जा प्रदान करेगी. उन्होंने नव-गठित कमेटी के पदाधिकारीगण को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए पार्टी के नेता नीतीश कुमार एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया.
"इस कमेटी में पार्टी में लंबे समय से पार्टी की एकता और मजबूती के लिए निरंतर कार्य करने वाले अनुभवी नेताओं के साथ ही युवाओं को भी शामिल किया गया है. कमेटी में समाज के कमजोर वर्ग क्रमशः अनुसूचित जाति, अत्यंत पिछडेा वर्ग, पिछड़ा वर्गों को मजबूत भागीदारी देने के साथ-साथ सवर्णों और अल्पसंख्यकों का भी पूरा ख्याल रखा गया है" -उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जदयू