पटना: जदयू प्रदेश अध्यक्ष (JDU State President) उमेश कुशवाहा (Umesh Kushwaha) ने आरजेडी (RJD) के स्थपाना दिवस पर निशाना साधते हुए कहा कि आरजेडी द्वारा अपना रजत जयंती Silver Jubilee) नहीं रक्त जयंती समारोह मनाया गया है. लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) अब थक चुके हैं उन्हें आराम करना चाहिए, उनके जो मंसूबे हैं अब कभी पूरा नहीं हो सकता. उनका 15 साल का कार्यकाल भ्रष्टाचार, अपराध बलात्कार के लिए जाना जाता है.
ये भी पढ़ें-लालू यादव ने RJD के 25वें स्थापना दिवस का किया उद्घाटन, जयकारे से गूंजा पार्टी कार्यालय
'आरजेडी के 15 साल का कार्यकाल भ्रष्टाचार अपराध बलात्कार के लिए जाना जाता है, जंगलराज था. आरजेडी ने रजत जयंती समारोह नहीं रक्त जयंती समारोह आयोजित किया.' : उमेश कुशवाहा, जदयू प्रदेश अध्यक्ष
PM को है मंत्रिमंडल के विस्तार का अधिकार
उमेश कुशवाहा ने केंद्रीय मंत्रिमंडल विसतार को लेकर कहा कि जदयू मंत्रिमंडल शामिल होगा. ऐसे मंत्रिमंडल का विस्तार का अधिकार प्रधानमंत्री का है. फैसला उन्हीं को लेना है. कांग्रेस विधायकों को दिल्ली बुलाए जाने पर उन्होंने कहा कि हम तो अपनी पार्टी के बारे में बता सकते हैं. हम लोग अपने संगठन के कामकाज में लगे हुए हैं. लगातार वर्चुअल सम्मेलन कर रहे हैं और आगे आने वाले दिनों में भी वर्चुअल सम्मेलन होगा.
जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस में क्या हलचल है मुझे नहीं पता. जहां तक केंद्रीय मंत्रिमंडल की बात है, इस बार जदयू शामिल होगा. ऐसे मंत्रिमंडल के विस्तार का विशेषाधिकार प्रधानमंत्री के पास है. जब वह फैसला लेंगे तब जदयू उसमें शामिल होगा. उमेश कुशवाहा ने कहा कि पार्टी के कार्यकारिणी और राज्य कमेटी की घोषणा जल्दी कर दी जाएगी उसकी तैयारी हो गई है.
ये भी पढ़ें-बोले लालू- 'तेजस्वी और हमारी पत्नी नहीं होतीं तो हमको रांची में ही खत्म कर देते'
JDU को मजबूत करने की कवायद
उमेश कुशवाहा ने बताया कि हम तो अपनी पार्टी के संगठन के विस्तार और मजबूती पर काम कर रहे हैं हम लोग लगातार वर्चुअल सम्मेलन कर रहे हैं. महिला उद्यमी सम्मेलन किया गया. अभी टिकाऊ खेती और खुशहाल किसान विषय पर वर्चुअल सम्मेलन किया गया है. आने वाले दिनों में और भी कई वर्चुअल सम्मेलन किए जाएंगे. मंजीत सिंह को पार्टी में शामिल करने के सवाल पर उमेश कुशवाहा ने कहा कि हमारे मजबूत साथी हैं और हमारे नेता में जो भी विश्वास करेंगे पार्टी में लिया जाएगा.