बिहार

bihar

ETV Bharat / state

NDA में फंसे पेंच पर बोले वशिष्ठ नारायण सिंह -जेपी नड्डा देंगे अच्छा रिजल्ट - BJP President JP Nadda

सीट शेयरिंग का मामला सिर्फ महागठबंधन तक ही सीमित नहीं है. एनडीए में भी अब तक सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है. जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा है कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा लगे हुए हैं. रिजल्ट अच्छा आएगा.

वशिष्ठ नारायण सिंह
वशिष्ठ नारायण सिंह

By

Published : Oct 2, 2020, 4:11 AM IST

Updated : Oct 2, 2020, 4:21 AM IST

पटना: कई महीनों से दिल्ली में रह रहे जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह पटना पहुंच चुके हैं. पटना पहुंचने पर एनडीए में सीट बंटवारे पर उन्होंने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा खुद मोर्चा संभाले हुए हैं. इसलिए जल्द ही बेहतर रिजल्ट आएगा.

महीनों बाद पटना पहुंचे जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की. वशिष्ठ नारायण सिंह की सेहत को देखते हुए पार्टी ने अशोक चौधरी को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है. लेकिन अब वशिष्ठ नारायण सिंह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात और बातचीत कर रहे हैं.

'जेपी नड्डा देंगे अच्छा रिजल्ट'
लोजपा और जेडीयू में जारी बयानबाजी के सवालों पर जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह बचते दिखे. उन्होंने कहा कि एनडीए में जो भी विवाद है उसे जल्द सुलझा लिया जाएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा खुद मोर्चा संभाले हुए हैं. इसलिए उम्मीद है कि रिजल्ट अच्छा आएगा. दरअसल लोजपा और जेडीयू नेताओं के बीच पिछले कई महीनों से बयानबाजी हो रही है. जिसके बाद खुद नीतीश कुमार ने बीजेपी नेताओं से यहां तक कह दिया था कि लोजपा आपकी जिम्मेदारी है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

8 महीने बाद फिर सक्रिय हुए जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष
वशिष्ठ नारायण सिंह 8 महीने बाद बिहार लौटे हैं. और एक बार फिर से पार्टी के प्रदेश के कार्यों में सक्रिय हो गए हैं. कार्यकर्ताओं और नेताओं से वशिष्ठ नारायण सिंह लगातार फीडबैक भी ले रहे हैं. लेकिन एनडीए मामले में खुलकर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

Last Updated : Oct 2, 2020, 4:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details