पटनाःजदयूबिहार प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में क्षेत्रीय प्रभारियों की बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वे शीघ्र ही विभिन्न जिलों के दौरे पर भी निकलेंगे. बैठक में हर स्तर पर पार्टी के समर्पित साथियों की पहचान कर उन्हें महत्वपूर्ण स्थान देने पर जोर दिया गया. सभी क्षेत्रीय प्रभारियों को ऐसे साथियों के चयन की जिम्मेवारी दी गई.
'संगठन को नीचे तक बनाना है धारदार'
बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह के निर्देशों के आलोक में हमें संगठन को नीचे तक धारदार बनाना है. बूथ स्तर पर पहले भी पार्टी के कार्यक्रम चलते रहे हैं. अब एक बार फिर कार्यक्रमों का सिलसिला शुरू करना है. उन्होंने कहा कि बूथ और पंचायत स्तर पर हमारी पकड़ जितनी मजबूत होगी, प्रखंड, जिला और प्रदेश में हमारी उपस्थिति उतनी ही दमदार होगी.