बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU के क्षेत्रीय प्रभारियों की बैठक, समर्पित कार्यकर्ताओं के चयन की दी गई जिम्मेवारी - Chief Minister Nitish Kumar

बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि बूथ और पंचायत स्तर पर हमारी पकड़ जितनी मजबूत होगी, प्रखंड, जिला और प्रदेश में हमारी उपस्थिति उतनी ही दमदार होगी.

patna
patna

By

Published : Jan 28, 2021, 8:12 PM IST

पटनाःजदयूबिहार प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में क्षेत्रीय प्रभारियों की बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वे शीघ्र ही विभिन्न जिलों के दौरे पर भी निकलेंगे. बैठक में हर स्तर पर पार्टी के समर्पित साथियों की पहचान कर उन्हें महत्वपूर्ण स्थान देने पर जोर दिया गया. सभी क्षेत्रीय प्रभारियों को ऐसे साथियों के चयन की जिम्मेवारी दी गई.

'संगठन को नीचे तक बनाना है धारदार'
बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह के निर्देशों के आलोक में हमें संगठन को नीचे तक धारदार बनाना है. बूथ स्तर पर पहले भी पार्टी के कार्यक्रम चलते रहे हैं. अब एक बार फिर कार्यक्रमों का सिलसिला शुरू करना है. उन्होंने कहा कि बूथ और पंचायत स्तर पर हमारी पकड़ जितनी मजबूत होगी, प्रखंड, जिला और प्रदेश में हमारी उपस्थिति उतनी ही दमदार होगी.

ये भी पढ़ेःफोर्स रिटायरमेंट पर बोली JDU- अभी तो बस कमेटी बनी और विपक्ष निकालने लगा निष्कर्ष

लोकसभा प्रभारियों पर कार्रवाई की तैयारी
जदयू में संगठन को लेकर लगातार बैठकें हो रही हैं. पिछले दिनों 41 जिला अध्यक्षों का मनोनयन भी किया गया. इसमें कई नए चेहरे हैं वहीं 27 से अधिक जिला अध्यक्षों पर गाज गिरी है. पार्टी ने अब 40 लोकसभा प्रभारियों की सूची भी तैयार की है. पार्टी सूत्रों के अनुसार कई लोकसभा क्षेत्रों में भितरघात करने वाले प्रभारियों पर पार्टी कार्रवाई करेगी और नए प्रभारी को मौका देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details