पटनाः जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद अब राज्य कार्यकारिणी की बैठक अगले साल बुलाई गई है. 10 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में यह बैठक होगी. विधानसभा चुनाव के बाद यह पहली बैठक होगी, जिसमें पार्टी के परफॉर्मेंस के साथ आगे की रणनीति पर चर्चा होगी.
संगठन को लेकर हो सकता है बड़ा फैसला
अभी हाल ही में 26 और 27 दिसंबर को जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पटना में आयोजित की गई. इसमें आरपी सिंह को पार्टी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया. अब खबर ये है कि पार्टी ने अगले साल 10 जनवरी को राज्य कार्यकारिणी की भी बैठक बुलाई है. इस बैठक में पार्टी बिहार को लेकर बड़ा फैसला ले सकती है.
संगठन को मजबूत करने को लेकर होगा मंथन
विधानसभा चुनाव के बाद राज्य कार्यकारिणी की पहली बैठक है. बैठक में विधानसभा चुनाव रिजल्ट पर चर्चा तो होगी ही साथ ही प्रदेश के राजनीतिक हालात पर भी चर्चा होगी.
आगे की रणनीति तैयार की जाएगी. विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन को लेकर संगठन के मुद्दे पर कई तरह के सवाल खड़े हुए हैं. इसलिए बैठक में संगठन को लेकर भी कोई बड़ा फैसला हो सकता है.