बिहार

bihar

ETV Bharat / state

10 जनवरी को JDU के राज्य कार्यकारिणी की होगी बैठक, लिए जा सकते हैं अहम फैसले - आरसीपी सिंह

बिहार विधानसभा चुनाव के बाद जदयू राज्य कार्यकारिणी की यह पहली बैठक है. बैठक में विधानसभा चुनाव के रिजल्ट पर चर्चा तो होगी. साथ ही प्रदेश के राजनीतिक हालात पर भी चर्चा होगी और आगे की रणनीति भी तैयार की जाएगी.

जदयू की बैठक
जदयू की बैठक

By

Published : Dec 30, 2020, 1:17 PM IST

पटनाः जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद अब राज्य कार्यकारिणी की बैठक अगले साल बुलाई गई है. 10 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में यह बैठक होगी. विधानसभा चुनाव के बाद यह पहली बैठक होगी, जिसमें पार्टी के परफॉर्मेंस के साथ आगे की रणनीति पर चर्चा होगी.

संगठन को लेकर हो सकता है बड़ा फैसला
अभी हाल ही में 26 और 27 दिसंबर को जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पटना में आयोजित की गई. इसमें आरपी सिंह को पार्टी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया. अब खबर ये है कि पार्टी ने अगले साल 10 जनवरी को राज्य कार्यकारिणी की भी बैठक बुलाई है. इस बैठक में पार्टी बिहार को लेकर बड़ा फैसला ले सकती है.

संगठन को मजबूत करने को लेकर होगा मंथन
विधानसभा चुनाव के बाद राज्य कार्यकारिणी की पहली बैठक है. बैठक में विधानसभा चुनाव रिजल्ट पर चर्चा तो होगी ही साथ ही प्रदेश के राजनीतिक हालात पर भी चर्चा होगी.

आगे की रणनीति तैयार की जाएगी. विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन को लेकर संगठन के मुद्दे पर कई तरह के सवाल खड़े हुए हैं. इसलिए बैठक में संगठन को लेकर भी कोई बड़ा फैसला हो सकता है.

ये भी पढ़ेंःश्याम रजक का दावा- RJD के संपर्क में हैं JDU के 17 विधायक

नए अध्यक्ष पर हो सकता है विचार
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह अधिक उम्र होने के कारण बहुत ज्यादा सक्रिय नहीं रह पाते हैं. वहीं कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी के पास 5 मंत्रालय है. संभव है पार्टी नए अध्यक्ष पर भी विचार कर सकता है. ऐसे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह का कार्यकाल 2022 तक है.

बिहार में संगठन को कैसे मजबूत किया जाए बूथ स्तर तक सक्रिय सदस्य बनाने पर पार्टी ने पहले भी काम किया है. और उसको कैसे धारदार बनाया जाए इस पर भी मंथन होगा.

कार्यकारिणी में हो सकते हैं बदलाव
बता दें कि जदयू कार्यकारिणी में करीब 300 सदस्य हैं. कार्यकारिणी में भी बड़े बदलाव हो सकते हैं. इस बैठक में पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह भी बैठक में मौजूद रहेंगे. बैठक पार्टी के कर्पूरी सभागार में आयोजित होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details