पटना:जेडीयू प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक 10 जनवरी को बुलाई गई है. इसमें कई अहम मुद्दों पर फैसला हो सकता है. वहीं, कार्यकारिणी की बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर भी गंभीरता से चर्चा होगी. साथ ही पार्टी के खराब प्रदर्शन को लेकर कुछ लोगों पर कार्रवाई भी हो सकती है.
इससे पहले साल 2020 में 26 और 27 दिसंबर को जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई थी. इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर बड़ा फैसला हुआ था. आरसीपी सिंह को पार्टी का राष्ट्रीय अक्ष्यक्ष बनाया गया. वहीं, इस बार प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में कई बड़े फैसले लेने की तैयारी है.
पार्टी को मजबूत बनाने की बनेगी रणनीति
जेडीयू के कार्यकारिणी की बैठक से पहले 9 जनवरी को पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक भी होगी. जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौजूद रहेंगे. वहीं, 10 जनवरी की सुबह को कर्पूरी सभागार में पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक होगी. जिसमें एजेंडा तय किया जाएगा और कार्यकारिणी की बैठक में उस पर मुहर लगेगी.
300 सदस्य होंगे बैठक में शामिल
ये बैठक प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह की अध्यक्षता में होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह के साथ पार्टी के सभी प्रमुख नेता भी मौजूद रहेंगे. वहीं, पार्टी के सभी विधायक और सांसद भी बैठक में शामिल होंगे. कुल मिलाकर कार्यकारिणी के 300 सदस्य बैठक में शामिल होंगे.
"इस बैठक में संगठन के ऐसे लोगों को बदला जाएगा जो अच्छा काम नहीं कर रहे हैं. जहां तक प्रदेश अध्यक्ष की बात है तो दादा के नेतृत्व में पार्टी ने अच्छा काम किया है. उनका लगातार आशीर्वाद मिलता रहा है. वैसे इस पद को लेकर शीर्ष नेतृत्व ही फैसला लेगा."- महेश्वर हजारी, पूर्व मंत्री, जेडीयू
जेडीयू की बैठक पर सहयोगी और विपक्ष की नजर
हालांकि जेडीयू के कार्यकारिणी की बैठक पर सहयोगी दल के साथ ही विपक्ष की भी नजर है. सहयोगी दल के नेता इसे जेडीयू का इंटरनल मामला बता रहे हैं लेकिन विपक्षी दल कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौर का कहना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद आरसीपी सिंह बिहार जेडीयू कार्यालय में ही बैठे हैं. राष्ट्रीय कार्यालय का अब तक मुंह नहीं देखा है. जेडीयू में कोई इंटरनल डेमोक्रेसी नहीं है. नीतीश कुमार का फरमान जारी हो जाएगा तो सभी को मानना पड़ेगा.
राज्य कार्यकारिणी की बैठक में इन एजेंडों पर चर्चा हो सकती है.
1. विधानसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन पर.