पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में जेडीयू अभी से जुट गयी है. इसके लिए पार्टी की तरफ से प्रशिक्षण अभियान की शुरुआत की गई है. इसके तहत दीघा विधानसभा क्षेत्र के बूथ स्तर से लेकर विधानसभा स्तर तक के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया.
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला स्तर तक के नेता शामिल हो रहे हैं. प्रशिक्षण कार्यक्रम में नेताओं का दावा है कि नीतीश कुमार ने जो काम किया है उसके बलबूते 2020 का चुनाव आसानी से एनडीए फतह करेगा.
'इसका निकलेगा दूरगामी परिणाम'
प्रशिक्षण अभियान में पहुंचे विधान पार्षद रणवीर नंदन ने कहा कि नीतीश कुमार ने जो विकास का कार्य बिहार में किया है उसका पार्टी को 2020 चुनाव में भी लाभ मिलेगा. पार्टी के कार्यकर्ता प्रशिक्षण के माध्यम से सरकार और पार्टी के कार्यक्रमों को जनता तक ले जाएंगे.
विधान पार्षद रणवीर नंदन का यह भी कहना है कि प्रशिक्षण कार्यक्रम से न केवल राजनीतिक बल्कि बौद्धिक स्तर पर भी दूरगामी परिणाम होगा. उन्होंने कहा कि राजगीर में 400 ट्रेनर तैयार किए गए हैं और अब सभी ट्रेनर विधानसभा में जाकर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित कर रहे हैं.
ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट 243 विधानसभा क्षेत्र में चल रहा प्रशिक्षण
जेडीयू का प्रशिक्षण अभियान 16 फरवरी तक चलेगा. इसके तहत सभी 243 विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा. जेडीयू ने इस बार 72,000 बूथों पर बूथ अध्यक्ष और बूथ सचिन तैनात किया है. पार्टी बूथ स्तर की अपनी तैयारियों के माध्यम से 2020 फतह की रणनीति पर काम कर रही है.