पटनाःबिहार विधानसभा के तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट (Tarapur and Kusheshwarsthan) पर होने वाले उपचुनाव में अपनी दावेदारी मजबूत करने को लेकर सभी दल तैयारियों में जुट गए हैं. इन दोनों सीटों पर फिर से कब्जा जमाने के लिए जेडीयू (JDU) ने पहले ही अपने सभी दिग्गजों को मैदान में उतार दिया है. जेडीयू ने अपने 20 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें सीएम नीतीश कुमार भी शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें- तारापुर उपचुनाव: ललन सिंह की लोगों से अपील, 'चौकन्ना रहना होगा आपको, धन-बल से कोई ठग न ले'
जेडीयू की स्टार प्रचारक की लिस्ट में सीएम नीतीश के अलावा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह, संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा सहित अन्य बड़े नेताओं को जगह दी गई है. बता दें कि इस चुनाव को लेकर 16 अक्टूबर के बाद प्रचार जोर पकड़ेगा. प्रचार की कमान मुख्यमंत्री खुद संभालेंगे.
ये हैं जेडीयू के स्टार प्रचारक
1. नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री
2. ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष
3. आरसीपी सिंह, केंद्रीय मंत्री
4.उपेंद्र कुशवाहा, जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष
5. उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष
6. विजय कुमार चौधरी, शिक्षा मंत्री
7. अशोक चौधरी, भवन निर्माण मंत्री
8. संजय कुमार झा, जल संसाधन मंत्री
9. रामनाथ ठाकुर, सांसद
10. मोहम्मद अली अशरफ फातमी
11. लेसी सिंह, मंत्री
12. महेश्वर हजारी, विधानसभा के उपाध्यक्ष
13. मदन सहनी, मंत्री
14. सुनील कुमार, मंत्री
15. जयंत राज, मंत्री
16. नरेंद्र नारायण यादव, सांसद
17. विद्यासागर निषाद, पूर्व मंत्री
18. देवेश चंद्र ठाकुर, विधान पार्षद
19. रत्नेश सदा, विधान पार्षद
20. सुनील कुमार पिंटू, सांसद
इनके अलावा अलावा मंत्री सुमित कुमार सिंह सहित पार्टी के अन्य कई नेताओं को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दोनों सीटों पर पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करने का निर्देश दे रखा है. बीजेपी के बिहार के दिग्गज नेताओं के साथ हम और वीआईपी के नेताओं की मदद लेकर भी जेडीयू एकजुटता दिखाने में लगा है.