बिहार

bihar

ETV Bharat / state

झारखंड में JDU-BJP के रास्ते अलग-अलग, बिहार में गठबंधन पर पड़ेगा असर!

झारखंड जदयू अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने झारखंड बीजेपी सरकार पर कई बड़े आरोप लगाए हैं. उन्होंने पार्टी पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है. इसपर बीजेपी नेताओं ने पलटवार किया है.

डिजाइन इमेज

By

Published : Aug 5, 2019, 11:07 PM IST

पटना: झारखंड में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है. जदयू ने सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान भी कर दिया है. सीएम नीतीश कुमार चुनाव प्रचार के लिए 25 अगस्त को रांची जाने वाले हैं. वहां से वह चुनाव अभियान का शंखनाद करेंगे. ऐसे में जदयू के झारखंड में बीजेपी सरकार के खिलाफ कड़े तेवर से बिहार में बीजेपी और जेडीयू की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने बीजेपी सरकार पर कई तरह के आरोप लगाए हैं. जदयू नेता के आरोप पर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया भी दी है. उन्होंने कहा है कि विपक्ष का जो हाल हुआ है वह सब देख रहे हैं. जदयू के साथ कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत बिहार में सरकार है. कोई भी पार्टी कहीं भी चुनाव लड़कर सरकार बनाने का ख्वाब देख सकती है. इसमें कोई बुराई नहीं है.

पार्टी पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
झारखंड जदयू अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने झारखंड बीजेपी सरकार पर कई बड़े आरोप लगाए हैं. उन्होंने पार्टी पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है. बीजेपी राज में मॉब लिंचिंग की घटनाएं भी हो रही हैं. बीजेपी से संविधान को खतरा है.

सालखन मुर्मू, जेडीयू

बीजेपी ने किया पलटवार
इस बयान पर बीजेपी के विधान पार्षद नवल किशोर यादव ने तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि सपने देखने से किसी को कोई नहीं रोक सकता है. विपक्षी दलों ने बीजेपी पर जो आरोप लगाए आज उसी का नतीजा है कि उनका सफाया हो गया है.

नवल किशोर यादव, बीजेपी

बिहार जदयू मंत्री ने पल्ला झाड़ा
हालांकि, जदयू मंत्री नीरज कुमार ने झारखंड प्रदेश अध्यक्ष के इस बयान से पल्ला झाड़ा है. उन्होंने कहा है कि हर पार्टी को अपने संगठन विस्तार का अधिकार है. चुनाव में जीत-हार होती रहती है. लेकिन, झारखंड में जदयू के चुनाव लड़ने से बिहार में गठबंधन पर कोई खतरा नहीं होने वाला है.

नीरज कुमार, जेडीयू

ABOUT THE AUTHOR

...view details