बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU का RJD पर तंज, तेजस्वी के मंसूबे पर महागठबंधन के नेता ही फेर रहे पानी - पटना की खबर

जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि तेजस्वी यादव के मंसूबों को उपेंद्र कुशवाहा ने फिर से झटका दिया है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के साथी बिहार की जनता की भावनाओं को समझते हैं.

राजीव रंजन
राजीव रंजन

By

Published : Jul 28, 2020, 1:32 PM IST

पटनाःनेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सीएम उम्मीदवारी को लेकर एनडीए हमेशा तंज करता रहा है. एक बार फिर जदयू ने तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि महागठबंधन में तेजस्वी यादव के मंसूबों को उपेंद्र कुशवाहा ने फिर से झटका दे दिया है.

जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि बिहार में ऐसे तो मुख्यमंत्री का पद खाली नहीं है, लेकिन महागठबंधन में नेता पद को लेकर खींचतान जारी है. तेजस्वी यादव को कोई भी नेता मानने के लिए तैयार नहीं है. राजीव रंजन ने कहा कि तेजस्वी के मुंगेरीलाल के हसीन सपने को जनता पूरा करने के लिए तैयार नहीं है.

नेता पद को लेकर नहीं बनी सहमति
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में सरगर्मी तेज हुई है. महागठबंधन खेमे में नेता पद को लेकर अभी भी सहमति नहीं बन पाई है. उपेंद्र कुशवाहा का ये बयान की सरकार बनने की स्थिति में नेता पद को लेकर चर्चा होगी, इस पर जदयू ने निशाना साधा है. जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा तेजस्वी यादव के मंसूबों को उपेंद्र कुशवाहा ने फिर से झटका दिया है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के साथी बिहार की जनता की भावनाओं को समझते हैं.

बयान देते जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन

ये भी पढ़ेंःप्रभार संभालते ही बोले प्रत्यय अमृत- कोरोना टेस्टिंग कैपेसिटी बढ़ाना पहली प्राथमिकता

महागठबंधन में नेता पद पर सियासत
महागठबंधन मेंनेता पद को लेकरलगातार खींचतान चल रही है. पहले जीतन राम मांझी कोआर्डिनेशन कमेटी को लेकर लगातार अल्टीमेटम देते रहे. उपेंद्र कुशवाहा भी अपने बयानों से महागठबंधन की मुश्किलें खड़ी करते रहे हैं.

महागठबंधन के नेताओं के बयान पर सत्ताधारी दल जदयू को हमला करने का मौका भी मिलता रहा है. नेता पद को लेकर एक बार फिर से आरजेडी की मुश्किल उपेंद्र कुशवाहा ने बढ़ा दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details