बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM नीतीश ने नीति आयोग की बैठक में बिहार के विकास के संकल्प को दोहराया- राजीव रंजन - नीति आयोग की बैठक पर जदयू प्रवक्ता का बयान

जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नीति आयोग की बैठक में बिहार को लेकर विस्तृत चर्चा की थी.

नीति आयोग की बैठक
नीति आयोग की बैठक

By

Published : Feb 21, 2021, 12:37 PM IST

पटना:नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से विशेष राज्य के दर्जे का जिक्र के साथ बिजली दर वन नेशन वन रेट की मांग की है. जदयू ने कहा कि बिहार के नव निर्माण का संकल्प एक बार फिर से नीतीश कुमार ने दुहराया है.

ये भी पढ़ें-आम जनता को महंगाई की आदत, पेट्रोल डीजल की कीमतों पर नेता पीट रहे 'छाती': पर्यटन मंत्री

'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नीति आयोग की बैठक में बिहार के विकास को लेकर चिंता की है. उसे विशेष राज्य का दर्जा, समान बिजली दर, सीडी रेशियो और उड़ीसा में बंदरगाह की मांग कर बताने की कोशिश की है. वहीं, बिहार में सीडी रेशियो केवल 36% है. इसका मतलब है कि बिहार के बैंकों में जो जमा होने वाली राशि दूसरे राज्यों में निवेश किया जा रहा है. यदि वह राशि बिहार में निवेश हो तो बिहार के लोगों को रोजगार मिलेगा. यहां उद्योग धंधे लगेंगे और विकास को रफ्तार मिलेगी.'-राजीव रंजन, जदयू प्रवक्ता

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बिहार को लेकर विस्तृत चर्चा
जदयू प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नीति आयोग की बैठक में बिहार को लेकर विस्तृत चर्चा की थी. उड़ीसा में एक बंदरगाह की व्यवस्था भी बिहार के लिए करने की मांग कर नीतीश कुमार ने साफ कहा है कि इससे उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा और बिहार से निर्यात भी बढ़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details