बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कमलनाथ सरकार से मध्यप्रदेश की जनता ठगी महसूस कर रही थी- जेडीयू - जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन का बयान

जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने यह भी कहा कि कांग्रेस पहले जिस प्रकार से चुनी हुई सरकारों के साथ खेलती रही है, अब उसे उसी शैली में जवाब मिल रहा है.

राजीव रंजन, जदयू प्रवक्ता
राजीव रंजन, जदयू प्रवक्ता

By

Published : Mar 20, 2020, 2:52 PM IST

Updated : Mar 20, 2020, 3:00 PM IST

पटनाःएमपी मेंकांग्रेस की कमलनाथ सरकार के गिरने के बाद बिहार में बयानबाजी भी शुरू हो गई है. बिहार में बीजेपी की सहयोगी जेडीयू की ओर से कांग्रेस पर ही निशाना साधा गया है. जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि कांग्रेस को इन मामलों में पीएचडी हासिल था और उसी शैली में अब जवाब मिल रहा है. ऐसे मध्य प्रदेश की जनता भी कमलनाथ सरकार से ठगी महसूस कर रही थी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'कांग्रेस को मिला उसी की शैली में जवाब'
मुख्यमंत्री कमलनाथ के इस्तीफे पर जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि मध्यप्रदेश में बीजेपी और जेडीयू में बहुत ज्यादा सीटों को लेकर अंतर नहीं था और ऋण माफी जैसे मुद्दों को उठाकर लोगों को भरमाया गया और वोट हासिल किया गया. लेकिन कमलनाथ की सरकार अपने वादे को जमीन पर नहीं उतर सकी. लोगों में भी काफी नाराजगी थी. लोग कमलनाथ सरकार से ठगे महसूस कर रहे थे. राजीव रंजन ने यह भी कहा कि कांग्रेस पहले जिस प्रकार से चुनी हुई सरकारों के साथ खेलती रही है, अब उसे उसी शैली में जवाब मिल रहा है.

राजीव रंजन, जदयू प्रवक्ता

'कांग्रेस सरकार का गिरना तय था'
ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के बाद से यह कयास लगने लगे थे कि कांग्रेस की सरकार का जाना तय है. आखिरकार गुरूवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ को बहुमत नहीं होने के कारण इस्तीफा देना पड़ा.

Last Updated : Mar 20, 2020, 3:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details