बिहार

bihar

'CM नीतीश जो वादा करते हैं उसे उसे पूरा करके दिखाते हैं'

By

Published : Aug 14, 2020, 12:12 PM IST

इन दिनों बिहार में कोरोना संक्रमण पर खूब सियासत हो रही है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आरोप लगाते रहे हैं कि जनता के जीवन के साथ सरकार खिलवाड़ कर रही है. लेकिन जदयू का साफ कहना है कि सरकार कोरोना संक्रमण को लेकर गंभीर है.

राजीव रंजन, जदयू प्रवक्ता
राजीव रंजन, जदयू प्रवक्ता

पटनाः कोरोना टेस्ट को लेकर नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव की ओर से लगातार नीतीश सरकार पर हमला किया जा रहा है. इस पर जदयू ने कहा कि विपक्ष के आरोपों का मुख्यमंत्री अपने कार्यों से जवाब देते हैं. प्रधानमंत्री के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने जल्द से जल्द एक लाख कोरोना टेस्ट कराने का वादा किया था और उसे 24 घंटा में ही पूरा करके दिखा दिया.

'24 घंटा में ही पूरा किया वादा'
जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि कोरोना टेस्ट मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 24 घंटा में ही वादा पूरा करके दिखाया है. एक दिन में 1,00,000 टेस्ट कराने का वादा पूरा किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विपक्ष के आरोपों को अपने कार्यों से उत्तर देते हैं. बिहार में कोरोना सैंपल का टेस्ट काफी बढ़ा है और यह एक लाख से ऊपर पहुंच चुका है.

राजीव रंजन, जदयू प्रवक्ता

'सही रोड मैप पर काम कर रहा बिहार'
राजीव रंजन ने बताया कि पॉजिटिविटी रेट भी घटकर 4% हो गया है, वहीं, रिकवरी रेट अन्य राज्यों से बेहतर है. जो एक्टिव केस हैं उनमें अधिक स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या है. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण को लेकर सही रोड मैप पर बिहार काम कर रहा है.

चुनावी साल में कोरोना पर सियासत
इन दिनों बिहार में कोरोना संक्रमण पर खूब सियासत हो रही है. नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव की ओर से लगातार आरोप लगाया जा रहा है कि नीतीश सरकार कोरोना टेस्ट काफी कम कर रही है. आरटी पीसीआर टेस्ट केवल 10 फ़ीसदी हो रहा है. सरकार आंकड़ों को छिपा रही है.

तेजस्वी यादव आरोप लगाते रहे हैं कि जनता के जीवन के साथ सरकार खिलवाड़ कर रही है. लेकिन जदयू के तरफ साफ कहना है कि सरकार कोरोना संक्रमण को लेकर गंभीर है और टेस्ट से लेकर इलाज की बेहतर व्यवस्था कैसे हो उस पर खुद मुख्यमंत्री नजर बनाए हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details