पटना: बिहार की सत्ता में कौन काबिज होगा आज इस बात का पता चल जायेगा. लेकिन मतगणना शुरु होने के समय से ही एनडीए ने बढ़त बनाए रखी है. पहली बार बिहार में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी उभरकर सामने आ रही है.
बिहार में पूर्ण बहुमत की बनेगी एनडीए सरकार: निहोरा प्रसाद
बिहार चुनाव परिणाम आने में अभी थोड़ा वक्त और लगेगा लेकिन एनडीए बढ़त बनाये हुए है. ऐसे में जेडीयू के नेता कार्यकर्ता खासे उत्साहित हैं. उत्साहित जेडीयू के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता डॉक्टर निहोरा प्रसाद ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. और एनडीए के बहुमत से सरकार बनाने का दावा किया है.
जेडीयू में उत्साह
वहींं जेडीयू में भी उत्साह का माहौल है. जेडीयू के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता डॉक्टर निहोरा प्रसाद ने कहा कि एनडीए बहुमत में आएगी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम सरकार बनाएंगे. फिलहाल दोपहर तक एनडीए अच्छी पोजिशन में दिख रही है.
'महागठबंधन का लाख दांव पेंच काम नहीं आया'
निहोरा प्रसाद ने खुशी जताते हुए कहा कि प्रदेश में हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास का कार्य किया है. सभी वर्गों के हित के लिए काम किया है. लोगों की सुरक्षा और शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, किसानों के हित के लिए बेहतर कार्य किया है. वहीं उन्होंने कहा कि महागठबंधन के लाख दांव पेंच काम नहीं आये. जनता ने नीतीश कुमार के अच्छे कामों पर भरोसा जताया है.