बिहार

bihar

ETV Bharat / state

union budget 2023: जदयू ने कहा, बिहार की 20 रेल परियोजनाओं को दिये गये मात्र 1-1 हजार रुपए - बजट में रेल परियोजनाओं को राशि

जदयू के पूर्व विधान पार्षद सह प्रवक्ता रणवीर नंदन ने केंद्रीय बजट में बिहार की रेल परियोजनाओं (Fund for rail projects in budget) के साथ सौताल व्यवहार करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने बजट में बिहार की रेल परियोजनाओं के लिए कुछ नहीं दिया है. उन्होंने रेलवे से बिहार को होने वाली कमाई का आंकड़ा भी पेश किया, साथ ही भाजपा नेताओं के बयान को आड़े हाथों लिया.

रणवीर नंदन
रणवीर नंदन

By

Published : Feb 8, 2023, 3:46 PM IST

जदयू प्रवक्ता रणवीर नंदन.

पटना: जदयू के पूर्व विधान पार्षद सह प्रवक्ता रणवीर नंदन (JDU spokesperson Ranveer Nandan) ने आज बुधवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेस कर केंद्रीय बजट (union budget 2023) में बिहार की रेल परियोजनाओं के लिए आवंटित राशि को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि बिहार में रेलवे द्वारा चलायी जा रही 20 परियोजना को मात्र एक एक हजार रुपए का आवंटन किया गया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को बताना चाहिये कि ऐसा क्यों किया गया.

इसे भी पढ़ेंः Nitish Kumar Demands Separate Rail Budget: 'नीतीश के रेल मंत्री रहते 1.37 लाख नौकरी कम हुई'- सुशील मोदी

रेलवे की योजनाएं अधूरीः जदयू प्रवक्ता ने बताया कि आरा-सासाराम रेल लाइन, मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी रेल लाइन, दरभंगा-कुशेश्वरस्थान रेल लाइन, मोतिहारी-सीतामढ़ी रेल लाइन के साथ-साथ कई ऐसे रेल परियोजना हैं जिसके लिए मात्र एक-एक हजार रुपये का ही बजट में प्रावधान किया गया है. रणबीर नंदन ने कहा कि बिहार से रेलवे को बंपर आय होती है. पटना रेलवे स्टेशन की बात करें तो 4 अरब से ज्यादा राजस्व आता है. दानापुर रेलवे स्टेशन से 2 अरब का राजस्व आता है. मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन से भी एक अरब से ज्यादा की राशि रेलवे को मिलती है.

बिहार से रेलवे के आयः इसके बाद भी बिहार में जो रेल परियोजनाएं चल रही हैं वह बरसों से लंबित हैं. अभी तक पूरा नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि स्पष्ट है कि बिहार के साथ केंद्र सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता भले ही कुछ कहे लेकिन सच्चाई यही है कि इस बार के बजट में बिहार की रेलवे परियोजनाओं को कहीं से भी कुछ नहीं मिला है. हम केंद्र सरकार से इसको लेकर जवाब मांगना चाहते हैं कि आखिर किस परिस्थिति में बिहार के साथ ऐसा किया गया है. जबकि बिहार से रेलवे की आय बहुत ज्यादा है.

इसे भी पढ़ेंः Union Budget 2023: 'विशेष राज्य की मांग पर अटकी है सूई, यह बजट किसानों पर अमृत वर्षा करने वाला' -सुशील मोदी

"भाजपा के नेता भले ही कुछ कहे लेकिन सच्चाई यही है कि इस बार जो बजट आया है उसमें बिहार को कहीं से भी कुछ नहीं मिला है. बिहार से रेलवे की आय बहुत ज्यादा होती है इसके बाद भी केंद्र सरकार ने बिहार की रेल परियोजनाओं के लिए कुछ भी नहीं दिया. सुशील मोदी को ही इसका जवाब देना चाहिए कि आखिर बिहार में चल रहे 20 रेल परियोजना में किस तरह से मात्र एक एक हजार का आवंटन किया गया है आखिर ये क्या हो रहा है." - रणवीर नंदन, प्रवक्ता, जदयू


ABOUT THE AUTHOR

...view details