बिहार

bihar

ETV Bharat / state

PM मोदी पर राहुल गांधी के बयान पर JDU ने साधा निशाना, कहा- बयान से धूमिल हो रही कांग्रेस की छवि - पटना में कोरोना

देश में कोरोना की दूसरी लहर में तबाही मचा रखी है. विपक्ष लगातार केंद्र की सरकार कोरोना प्रबंधन में लापरवाही को लेकर हमलावर है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर चौतरफा हमला बोल लगातार निशाना साध रहे हैं. अब जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने राहुल गांधी पर पलटवार किया गया है.

PATNA
JDU प्रवक्ता राजीव रंजन ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

By

Published : May 28, 2021, 11:00 PM IST

पटना:बिहार में कोरोना मरीजो की संख्या बढ़ती जा रही है. कोरोना संक्रमण को लेकर किये गए सरकारी इंतजामों पर विपक्ष लगातार निशाना साध रहा है. वैक्सीनेशन को लेकर राहुल गांधी के बयान पर जदयू ने भी निशाना साधा है.

ये भी पढ़ें....

'कोविड- मोविड जैसे राहुल के प्रतिशोध बयान से कांग्रेस की छवि भी धूमिल हो रही है. राहुल गांधी बयान देते समय भूल जाते हैं कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगाल में रैली कर रहे थे तो वे केरल में क्या कर रहे थे. वैक्सीन को लेकर राहुल गांधी ने इस प्रकार से हास्यास्पद बयान दिए सेकंड वेब को लेकर अक्षम अपराध किया है. लोगों में भ्रम फैलाने की कोशिश की है. देश राहुल गांधी अखिलेश यादव और विपक्ष के नेताओं को कभी क्षमा नहीं करेगा'.- जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन

ये भी पढ़ें....कोरोना महामारी में राहुल गांधी को नहीं करनी चाहिए राजनीति: भाजपा

दरअसल, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में कोरोना रोधी टीकाकरण की कथित तौर पर धीमी गति होने को लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नेअपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई, उस कारण कोरोना वायरस की दूसरी लहर आई. सरकार को कोरोना से होने वाली मौतों को लेकर 'झूठ बोलने' की बजाय सच्चाई देश को बतानी चाहिए और विपक्ष के सुझावों को सुनना चाहिए कि विपक्ष सरकार का दुश्मन नहीं है.

ये भी पढ़ें....बोले JDU सांसद- राहुल गांधी और तेजस्वी कोरोना पर न करें राजनीति, इससे मिलकर लड़ें

'कोरोना संकट को लेकर हमने एक के एक बाद सरकार को सलाह दी, लेकिन सरकार ने हमारा मजाक बनाया है. प्रधानमंत्री ने समय से पहले यह घोषित कर दिया कि कोरोना को हरा दिया गया है. सच्चाई यह है कि सरकार और प्रधानमंत्री को कोरोना समझ नहीं आया है और आज तक समझ नहीं आया है.''कोरोना एक बदलती हुई बीमारी है. इस वायरस को जितना समय आप देंगे, जितनी जगह देंगे यह उतना ही खतरनाक बनता जाएगा. मैंने पिछले साल कहा था कि कोरोना को समय और जगह मत दीजिए'.- राहुल गांधी , कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details