बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर में सामूहिक दुष्कर्म की घटना बेहद शर्मनाक, आरोपियों की जल्द होगी गिरफ्तारी : JDU - Murar police station

जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि बिहार में कानून का राज है. उन्होंने कहा कि बक्सर की घटना बेहद शर्मनाक है. पुलिस कार्रवाई कर रही है. आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Rajiv Ranjan
Rajiv Ranjan

By

Published : Oct 11, 2020, 9:04 PM IST

पटना: बक्सर के मुरार थाना क्षेत्र में मनचलों ने एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. वारदात के दौरान अपराधियों ने महिला के 5 वर्षीय बेटे की गला घोंटकर हत्या भी कर दी. इसके बाद जेडीयू नेता ने कहा कि यह घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है.

जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि बिहार में कानून का राज है. उन्होंने कहा कि बक्सर में जो घटना घटी है. वह बेहद शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि पुलिस की ओर से कार्रवाई जारी है. उन्होंने कहा कि 1 आरोपी को गिरप्तार किया गया है.

राजीव रंजन,जेडीयू प्रवक्ता

एक आरोपी गिरफ्तार
इस मामले के संज्ञान में आने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. इस मामले पर बक्सर एसपी नीरज कुमार सिंह ने कहा कि सभी आरोपियों की पहचान की जा चुकी है. एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. एसपी ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच जारी है. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details