पटना: जनता दल यूनाइटेड ने राजद की तरफ से बुलाए गए बंद को फ्लॉप शो करार दिया है. पार्टी की ओर से कहा गया कि बंद को जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है. पार्टी प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि कुछ प्रदर्शनकारियों की करतूत की वजह से राजद का पुराना चेहरा लोगों के सामने आ गया है.
JDU ने बंद को बताया फ्लॉप शो, बोले- प्रदर्शनकारियों की करतूत से RJD का पुराना चेहरा सामने आया - बंद को फ्लॉप शो करार
जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि बंद के दौरान जिस तरीके से राजद कार्यकर्ताओं ने हंगामा और तोड़फोड़ किया. इससे एक बार फिर से राजद का पुराना चेहरा जनता के सामने आ गया है. उन्होंने कहा कि इस बंद का असर बेअसर है.
'बंद को फ्लॉप शो करार दिया'
बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर राजद की ओर से बिहार बंद का आह्वान किया गया था. बंद के दौरान राजद कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही केंद्र की सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई. वहीं, इस बंद को जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने फ्लॉप शो करार दिया है.
'प्रदर्शन से आम लोग हो रहे हैं परेशान'
पार्टी प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि बंद के दौरान जिस तरीके से राजद कार्यकर्ताओं ने हंगामा और तोड़फोड़ किया. इससे एक बार फिर से राजद का पुराना चेहरा जनता के सामने आ गया है. राजीव रंजन ने कहा कि इस बंद का असर बेअसर है. साथ ही बंद का किसी के ऊपर कोई प्रभाव नहीं पड़ा. लेकिन राजद कार्यकर्ताओं के इस प्रदर्शन से आम लोग परेशान हो रहे हैं.