बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RSS नेता और CM की मुलाकात पर तेजस्वी ने कसा तंज, JDU का जवाब- 'अपनी पार्टी पर दें ध्यान' - तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव के ट्वीट पर पलटवार करते हुए जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि पहले तेजस्वी अपने फटेहाल पार्टी पर ध्यान दें. क्योंकि, चादर में जिस तरह से सुराख दिखता है. उसी तरह उनकी पार्टी फटती और कटती जा रही है.

राजीव रंजन,जदयू प्रवक्ता

By

Published : Sep 24, 2019, 12:08 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आरएसएस नेता रामलाल से मिलने की खबर को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया है. तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'मुख्यमंत्री बताएं कि आरएसएस से उनकी गुप्त रहस्यमयी बैठक में उन्होंने अपने नैतिक, सामाजिक और राजनीतिक परामर्शी संगठन आरएसएस से क्या-क्या दिशा निर्देश प्राप्त किए हैं? जिसपर जदयू ने भी हमला बोला है.

तेजस्वी के ट्वीट पर जदयू ने किया पलटवार
तेजस्वी यादव के ट्वीट पर पलटवार करते हुए जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि पहले तेजस्वी अपने फटेहाल पार्टी पर ध्यान दें. क्योंकि, चादर में जिस तरह से सुराख दिखता है, उसी तरह उनकी पार्टी फटती और कटती जा रही है. पार्टी में उन्हें कोई नेता मानने को तैयार नहीं है. महागठबंधन में उनकी नेतृत्व शैली पर सवाल उठ रहे हैं. तेजस्वी यादव को पहले अपनी पार्टी पर ध्यान देना चाहिए.

राजीव रंजन, जदयू प्रवक्ता

तेजस्वी को सलाह
जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि तेजस्वी यादव को हमारी चिंता छोड़ विधानसभा चुनाव 2020 की तैयारी करनी चाहिए. क्योंकि जो परिस्थिति है उसमें 2 अंक में भी उनकी पार्टी का पहुंचना संभव नहीं दिख रहा है.
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आरएसएस नेता रामलाल से मिलने की चर्चा पर राजनीतिक गलियारों में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि बीजेपी और जेडीयू की तरफ से सीएम के आरएसएस नेता से मिलने की पुष्टि नहीं की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details