पटनाः लोजपा को लेकर एनडीए में संशय की स्थिति बनी हुई है. बुधवार को जदयू कार्यालय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोई खास बात नहीं कह कर मामले को टालने की कोशिश की. अब जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन का भी कहना है कि छोटी मोटी बातों को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है. एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2010 और 2019 से भी बड़ी जीत दर्ज करेगा.
लोजपा की बातों को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं- JDU - cm nitish kumar
बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही गठबंधन दलों में सीट शेयरिंग को लेकर तकरार शुरू हो गई है. महागठबंधन से रालोसपा के अलग होने की बात हो रही है वहीं, एनडीए में भी लोजपा को लेकर सब ठीक नहीं चल रहा है.
'नीतीश के नेतृत्व में जीत'
एनडीए में बीजेपी ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है, लेकिन लोजपा की ओर से बार-बार बिहार सरकार के कामकाज पर निशाना साधा जा रहा है. जिससे संशय की स्थिति पैदा होती रही है. जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि 2019 में एनडीए ने शानदार जीत दर्ज की है और एक बार फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए 2010 और 2019 से भी बड़ी जीत दर्ज करने जा रहा है.
खुलकर बोलने से बच रहे जदयू नेता
राजीव रंजन ने कहा कि यदि गठबंधन का किसी घटक दल ने अधिक सीटों की अपेक्षा करके कुछ बात कही तो यह स्वाभाविक है, लेकिन इसे गंभीरता से भी लेने की जरूरत नहीं है. बिहार में एनडीए में लोजपा को लेकर जदयू के नेता खुलकर बोलने से बचते रहे हैं. बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक है. लोजपा जदयू पर लगातार हमले कर रही है. ऐसे में लोजपा के एनडीए से अलग चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं.