बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोली JDU- 'आत्मघाती कदम उठा रही RJD, पोस्टरबाजी कर अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार रही'

सोमवार को आरजेडी कार्यालय में एक ही दिन में दो नए पोस्टर लगाए गए. दोनों में निशाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही हैं.

जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन
जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन

By

Published : Feb 4, 2020, 4:23 PM IST

पटना: बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी आरजेडी और प्रमुख सत्ताधारी दल जेडीयू के बीच लगातार पोस्टर वार जारी है. हाल ही में आरजेडी की ओर से एक दिन में दो नए पोस्टर लगाकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा गया था. जेडीयू की तरफ से अभी तक इसका कोई आधिकारिक जवाब नहीं दिया गया था. जेडीयू की ओर से प्रवक्ता राजीव रंजन ने आरजेडी की पोस्टरबाजी पर कटाक्ष किया गया है.

आरजेडी की ओर से जारी पोस्टर

जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन का कहना है कि आरजेडी बार-बार आत्मघाती कदम उठाते रहना चाहती है तो कौन रोक सकता है? पोस्टरबाजी करके आरजेडी अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार रही है. जनता खुद समझ रही है कि आरजेडी के राज में बिहार का क्या हाल
था और अब कितना बदल गया है.

जेडीयू की ओर से जारी पोस्टर

ये भी पढ़ें: परीक्षा में धांधली के खिलाफ दारोगा अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

आरजेडी कार्यालय में लगाया गया पोस्टर
बता दें कि सोमवार को आरजेडी कार्यालय में एक ही दिन में दो नए पोस्टर लगाए गए. दोनों में निशाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही हैं. जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन का कहना है कि शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों को लेकर आरजेडी पोस्टर लगा रही है यदि नीतीश कुमार के 15 साल के कार्यकाल की तुलना इन मुद्दों पर उनके शासनकाल से की जाए तो उनके पहलवान बार-बार परास्त होते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details