पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस आरजेडी में तनातनी जारी है. महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर हो रही माथापच्ची पर जेडीयू ने चुटकी लेना शुरू कर दिया है. जेडीयू के प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा की तेजस्वी के अहंकार की वजह से पहले मांझी फिर उपेंद्र कुशवाहा और कांग्रेस भी उनके साथ नहीं रहने वाली है. इसलिए इस बार भी राजद का सुफड़ा होने वाला है.
तेजस्वी की अनुभवहीनता और हठधर्मिता की वजह से महागठबंधन छोड़ रही हैं पार्टियां- JDU
जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के अनुभवहीनता और हठधर्मी के कारण उनके गठबंधन वाले दल उन्हें छोड़कर जा रहे हैं.
जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा 'इस बार विधानसभा चुनाव में तथाकथित महागठबंधन है. उसका सूपड़ा जनता साफ करने वाली है. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी की अहंकार की वजह से पहले मांझी फिर उपेंद्र कुशवाहा और अब कांग्रेस भी नाराज हो गई है. राजीव रंजन ने कहा कि राजनीति में तेजस्वी यादव के अनुभवहीनता और हठधर्मी के कारण उनके गठबंधन वाले दल उन्हें छोड़कर जा रहे हैं'.
चुनाव को लेकर सियासी बवाल जारी
बता दें कि बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी बवाल मचा हुआ है. किसी भी राजनीतिक दलों के गठबंधन की स्थिति स्पष्ट नहीं देखने को मिल रही है. महागठबंधन में लगातार राजद और कांग्रेस के बीच सीटों का मसला सुलझाने में पटना से दिल्ली तक नेताओं की फौज लगी हुई है.