पटना:बिहार में लगातार पोस्टर वॉर जारी है. लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए पटना में एक बार फिर पोस्टर लगाया गया है. जेडीयू की ओर से कहा जा रहा है कि ये उनका आधिकारिक पोस्टर नहीं है. पार्टी की ओर से इसे नहीं लगाया गया है. जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने इस पर प्रतिक्रिया दी है.
प्रवक्ता राजीव रंजन का कहना है कि हमें पोस्टर से जवाब देने की जरूरत नहीं है. हम जनता के लिए काम कर रहे हैं और आरजेडी को जनता ही जवाब दे रही है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के शुभचिंतक आरजेडी और लालू यादव को जवाब दे रहे हैं.