बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी यादव हैं 'साइबेरियन बर्ड', महागठबंधन का उपचुनाव में भी जीरो पर आउट होना तय- JDU - साइबेरियन बर्ड

उपचुनाव में तेजस्वी यादव के चुनाव प्रचार पर जदयू ने तंज कसते हुए उन्हें साइबेरियन बर्ड कहा है. जदयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने कहा कि उपचुनाव में प्रचार के बाद तेजस्वी फिर लंबी छुट्टी पर चले जाएंगे. इसलिए उसे कोई गंभीरता से नहीं लेता.

निखिल मंडल

By

Published : Oct 13, 2019, 5:44 PM IST

पटना: उपचुनाव में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के प्रचार करने पर जदयू ने निशाना साधा है. जदयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने तेजस्वी यादव को साइबेरियन बर्ड कहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव की तरह महागठबंधन के दल उपचुनाव में भी जीरो पर आउट होंगे.

'तेजस्वी की बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता'
बता दें कि रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के कार्यक्रम में तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा था कि महागठबंधन का दरवाजा अब नीतीश कुमार के लिए बंद है. इस पर जदयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने कहा कि तेजस्वी यादव की बातों से कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

निखिल मंडल, जदयू प्रवक्ता

'उपचुनाव में शून्य पर आउट होगा महागठबंधन'
जदयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा तेजस्वी यादव के गुरु थाईलैंड में छुट्टी मना रहे हैं. वहीं, खुद तेजस्वी गोवा और हरियाणा घूमकर आए हैं. फिर उपचुनाव में प्रचार के बाद लंबी छुट्टी पर चले जाएंगे. इसलिए तेजस्वी यादव को कोई गंभीरता से नहीं ले रहा है. लोकसभा चुनाव में महागठबंधन जिस प्रकार से शून्य पर आउट हुआ था. उपचुनाव में भी शून्य पर ही आउट होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details