बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'AK-47 बरामदगी के बाद अनंत सिंह का बचना असंभव' - ak47 recovered from anant singh house

जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने कहा है कि बिहार में एके-47 जैसा हथियार मिलना सोचनीय है. वह भी तब जब एक जनप्रतिनिधि के यहां एके-47 मिले. यह एक बड़ी चिंता की बात है.

निखिल मंडल, जेडीयू प्रवक्ता

By

Published : Aug 16, 2019, 7:26 PM IST

पटना:निर्दलीय बाहुबली विधायक अनंत सिंह के गांव स्थित आवास से एके-47 बरामद हुआ है, साथ ही छापेमारी के दौरान पुलिस को अन्य संदिग्ध वस्तुएं भी वहां से मिली हैं. इसपर जेडीयू ने कहा है कि अब अनंत सिंह का बचना असंभव है. जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने कहा है कि विधायक अनंत सिंह का बैकग्राउंड किसी से छिपा नहीं है. पूरा बिहार जानता है कि उनकी छवि क्या है.

जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने कहा है कि बिहार में एके-47 जैसा हथियार मिलना सोचनीय है. वह भी तब जब एक जनप्रतिनिधि के यहां एके-47 मिले. यह एक बड़ी चिंता की बात है. नीतीश सरकार में कानून अपना काम करेगी. हम लोग पहले से ही कहते रहे हैं कि बिहार सरकार न तो किसी को बचाती है और ना ही फंसाती है.

जेडीयू प्रवक्ता का बयान

'विधायक के आरोपों में नहीं है दम'
निखिल मंडल ने कहा है कि अनंत सिंह गलत हैं. उन्हें पता है कि वह फंसने वाले हैं इसलिए वह सरकार पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं. अब तो सरकार के पास सबूत है इसलिए उनके आरोप में कोई दम नहीं है.

सरकार पर प्रताड़ना का आरोप
बता दें कि मोकामा विधायक अनंत सिंह ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में यह आरोप लगाया था कि सरकार जान बूझकर उन्हें फंसाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने पुलिस अधिकारियों की कार्रवाई पर भी सवाल उठाया था. अनंत सिंह ने यह भी कहा था कि नीतीश कुमार से मिलकर अपनी शिकायत रखेंगे और यदि उनकी शिकायत नहीं सुनेंगे तो जहर पी लेंगे.

अनंत सिंह के घर से मिला एके-47

मोकामा विधायक अनंत सिंह के पैतृक गांव नदवां स्थित घर से एके-47 की बरामदगी हुई है. बता दें कि पुलिस कई घंटों से वहां छापेमारी कर रही थी. बाढ़ ग्रामीण एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि घर में किसी को भी क्षति नहीं पहुंचाई गई है, शांतिपूर्वक तलाशी चल रही थी. तभी एके-47 बरामद हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details