पटना: बिहार की तारापुर और कुशेश्वरस्थान (Tarapur and Kusheshwarsthan) विधानसभा सीट पर हुए चुनाव में राजद को मिली हार के बाद से लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर जदयू लगातार हमलावर है. जदयू ने तेज प्रताप को राजद का चेहरा बनाने की मांग की है. जदयू के नेताओं का कहना है कि 2020 का विधानसभा चुनाव तेजस्वी और उपचुनाव लालू यादव (Lalu Prasad Yadav ) के चेहरे पर लड़ा गया. दोनों में राजद की करारी हार हुई. ऐसे में अब उनके पास तेज प्रताप ही एक मात्र विकल्प हैं.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी ने पूछा, चंद चुनिंदा अधिकारियों के चश्मे से ही देखने वाले CM क्या मेरे इन ज्वलंत सवालों के जवाब दे पाएंगे?
जदयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने कहा कि 2020 के चुनाव में तेजस्वी यादव पोस्टर पर थे. परिवार के अन्य सदस्यों को पोस्टर से गायब कर दिया गया था. इसके बावजूद भी तेजस्वी यादव फ्लॉप हो गए. उपचुनाव में लालू यादव और तेजस्वी यादव दोनों फ्लॉप हो गए. ऐसे में तेज प्रताप यादव को मौका मिलना चाहिए. तेज प्रताप यादव स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं और दूसरी बार विधायक हैं ऐसे में लालू परिवार को उन्हें भी एक मौका देना चाहिए.