पटना: बिहार विधानसभा के दो सीटों तारापुर और कुशेश्वरस्थान में हो रहे उपचुनाव (By-Election) पर सियासत तेज हो गया है. चुनाव प्रचार समाप्ति के बाद तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर जमकर हमला बोला. जिसके बाद अब जदयू के प्रवक्ता ने तेजस्वी यादव पर आरोप लगाया है. जदयू प्रवक्ता निखिल मंडल (JDU spokesperson Nikhil Mandal) ने कहा है कि बिना सबूत के तेजस्वी यादव आरोप लगाते रहते हैं.
ये भी पढ़ें:तेजस्वी ने फोड़ा 'रिकॉर्डिंग बम', बोले- नीतीश क्या बात करते हैं... सब है मेरे पास लेकिन..
जदयू प्रवक्ता ने कहा कि यदि उन्हें कोई शिकायत है तो चुनाव आयोग के पास जाएं. चुनाव की घोषणा के बाद सरकार के पास कुछ भी नहीं रहता है. सारी शक्तियां चुनाव आयोग के पास चली जाती है. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गोली मारने वाले बयान को लेकर भी तेजस्वी यादव ने कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़ा किया है.