पटना: बिहार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) आज रैली करने जा रहे हैं, इसे लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है. शाह के दौरे से पहले ही जदयू पुराने वादों की लिस्ट लेकर तैयार है. आमित शाह नवादा के हिसुआ में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. इसे लेकर जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि सासाराम में भीड़ नहीं जुटने की वजह से भाजपा ने अफवाह फैला दी की वहां धारा 144 लागू है. इनके कलेजे में दम नहीं है इसलिए वो वहां रैली नहीं कर रहे हैं. बीजेपी फर्जी बाते कर रही है कि उनके कार्यकर्ता पर बम चलाया गया है. सच तो ये है कि भीड़ नहीं से रैली को रद्द कर दिया गया.
पढ़ें-Amit Shah Bihar Visit: बिहार में हिंसा के बीच गृह मंत्री अमित शाह का एक और कार्यक्रम रद्द
बिहार में नहीं बनेगा गोधरा:केंद्रीय सरकार के राज्यों से रिपोर्ट मांगने के सवाल पर नीरज कुमार ने कहा कि केंद्रीय सराकार को ये अधिकार प्राप्त है कि वो राज्यों से रिपोर्ट मांगे लेकिन रिपोर्ट मांगने क्रम में राजनिती नहीं चलेगा, हम बिहार में गोधरा नहीं बनने देंगे. किसी भी हालात में बिहार में किसी को गोधार बनाने की इजाजत नहीं है. सासाराम में बीजेपी ने आखिर अपने कार्यक्रम को क्यों रद्द किया, इसके पीछे एक ही मनसा है कि वो बिहार सरकार को लॉ और ॉडर को लेकर बदनाम करना चाहते हैं.
"सासाराम में भीड़ नहीं जुटने की वजह से भाजपा ने अफवाह फैला दी की वहां धारा 144 लागू है. इनके कलेजे में दम नहीं है इसलिए वो वहां रैली नहीं कर रहे हैं. बीजेपी फर्जी बाते कर रही है कि उनके कार्यकर्ता पर बम चलाया गया है. सच तो ये है कि भीड़ नहीं से रैली को रद्द कर दिया गया."-नीरज कुमार, जदयू प्रवक्ता
PM को अपनी डिग्री पर देनी चाहिए सफाई:पीएम की फर्जी डिग्री मामले पर भी नीरज कुमार ने उन्हें घेरते हुए कहा कि उच्च पद पर बैठे व्यक्ति पर अगर कोई प्रशन खरा हो तो उसे सारथक रूप से जवाब देना चाहिए. प्रधानमंत्री के पास कौन सी डिग्री है ये मुझे नहीं मालूम है लेकिन आपकी डिग्री विवाद के घेरे में है तो सार्वजनिक रूप से जवाब देना चाहिए. अडानी मामले को लेकर भी नीरज कुमार पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि अडानि के हाथो में ये देश की सरकार है. बता दें कि बिहार में अमित शाह जनसभा को संबोधित करने के लिए 1 अप्रैल की शाम आ चुके हैं और नवादा में लोगों को संबोधित करेंगे.