पटना:बिहार में उर्वरक आपूर्ति को लेकर सियासी संग्राम छिड़ गया है. भाजपा और जदयू किसानों के हितों को लेकर आमने-सामने है. केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक राज्यमंत्री भगवंत खुबा (Union Minister of Chemicals and Fertilizers Bhagwant Khuba) ने स्पष्ट किया है कि बिहार को पर्याप्त खारोल की आपूर्ति की जा रही है. वहीं केंद्रीय मंत्री के बयान पर जदयू ने पलटवार किया है.
पढ़ें-बिहार सरकार करा रही खाद की कालाबाजारी- कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने ऐसा क्यों कहा जानें
कृषि मंत्री ने खुद की सरकार पर दिया बयान: कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने खाद घोटाले को लेकर अपने ही सरकार को कटघरे में खड़ा किया था. जिसके बाद विभाग के अधिकारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी. बिहार सरकार के मंत्री के आरोपों के बाद केंद्रीय उर्वरक एवं रसायन राज्यमंत्री भगवंत खुबा ने कहा कि बिहार को पर्याप्त मात्रा में खाद की आपूर्ति की जा रही है, केंद्र की ओर से किसानों के हितों की चिंता की जा रही है. आपको बता दें कि बिहार सरकार के कृषि मंत्री ने अपने बयान में कहा था कि, बिहार के किसानों को ना तो पर्याप्त मात्रा में खाद का आवंटन किया जा रहा है, ना ही बीज मिल पा रहा है.
"केंद्रीय उर्वरक राज्य मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर बिहार आए थे. केंद्रीय मंत्री खाद की उपलब्धता को लेकर भ्रमक बयान दे रहे हैं. पिछले साल मात्र 77% खाद की आपूर्ति की गई थी और इस बार और भी कम है. प्रधानमंत्री किसानों की आय को दुगना कराने की बात करते हैं लेकिन सरकार की कथनी और करनी में काफी फर्क है."-नीरज कुमार, जदयू प्रवक्ता और पूर्व मंत्री
पढ़ें-केंद्रीय मंत्री भगवंत खुबा ने कहा - पर्याप्त खाद मुहैया कराने के बाद भी बिहार में कालाबाजारी जारी