पटना:बिहार केमुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के 15 साल का कार्यकाल (15 Years of Nitish Government) पूरा होने पर 24 नवंबर को जदयू की ओर से पटना से लेकर पूरे प्रदेश भर में भव्य कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी है. इधर विधान पार्षद और जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार (JDU spokesperson Neeraj Kumar) ने नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री के रूप में 15 साल पूरा करने के पूर्व संध्या पर अपने सरकारी आवास पर 15 दीप जलाया.
ये भी पढ़ें:24 नवंबर को पूरे बिहार में JDU करेगा भव्य कार्यक्रम, विपक्ष ने पूछा- 'क्यों रहा 15 साल बेमिसाल?'
इस मौके पर जदयू प्रवक्ता नीजर कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पदभार ग्रहण 24 नवंबर 2005 को हुआ था. 15 वर्ष की कार्य अवधी के पूर्व संध्या पर दीप प्रज्जवलन का कार्यक्रम आयोजित हुआ. उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का सुकुन है कि छात्र जीवन में जीनके सानिध्य में आया वो राज्य के सर्वाधिक दिनों तक रहने वाले मुख्यमंत्री हैं. ये आत्म गौरव का छण है. इसलिये दीप प्रज्जवल का कार्यक्रम आयोजित किया.