बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीरज कुमार ने लालू यादव पर हमला बोला, कहा- अभी तो IRCTC घोटाले में सजा आना बाकी है - चारा घोटाला मामले में 15 फरवरी को फैसला

जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने लालू यादव पर हमला बोला (Neeraj Kumar Attacks Lalu Yadav) है. उन्होंने कहा कि ये तो चारा घोटाला का मामला है, अभी आईआरसीटीसी मामले में फैसला आना बाकी है. आरजेडी अध्यक्ष की मुश्किलें कम नहीं होने वाली है.

नीरज कुमार ने लालू यादव पर हमला बोला
नीरज कुमार ने लालू यादव पर हमला बोला

By

Published : Feb 13, 2022, 3:20 PM IST

पटना:चारा घोटाला मामले में 15 फरवरी को फैसला (Verdict on February 15 in Fodder Scam Case) आने वाला है. इसको लेकर आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव (RJD President Lalu Yadav) रविवार को रांची पहुंच गए हैं. समर्थकों से लेकर विरोधियों तक की नजर है कि आखिर कोर्ट क्या निर्णय सुनाता है. इस बीच जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार (JDU Spokesperson Neeraj Kumar) ने साफ कहा है कि लालू की मुश्किलें कम नहीं होने वाली है. उन्होंने कहा कि यह तो चारा घोटाला का मामला है. इसके अलावा आईआरसीटीसी घोटाला का मामला भी है और अमाउंट के मामले में वह इससे भी बड़ा घोटाला है.

ये भी पढ़ें: चारा घोटाला मामले में पेश होने रांची पहुंचे लालू यादव, 15 फरवरी को CBI कोर्ट सुनाएगा फैसला

नीरज ने कहा कि लालू प्रसाद यादव अपने जीवन में सुख और दुख दोनों देखे हैं. उन्होंने कहा कि लालू यादव दलितों के सशक्तिकरण और अति पिछड़ों के हक के लिए जेल नहीं गए हैं, बल्कि उनकी हकमारी कर संपत्ति अर्जित की है. जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि सब लोग देवघर बाबा की पूजा करने जाता है और लालू यादव कोषागार से धन निकालने में लगे थे. अभी तो डोरंडा का ही मामला है. चारा घोटाले के अलावे आईआरसीटीसी का भी मामला बचा हुआ है.

जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि चारा घोटाला तो 10 हजार करोड़ का ही था लेकिन आईआरसीटीसी 25 हजार करोड़ का घोटाला है. इसलिए उनकी मुश्किल अभी कम होने वाली नहीं है. नीरज ने कहा कि यह तो चौथा मामला है, अभी पांचवां होगा और इसके अलावा भी कितनी परत खुलेगी. यह तो लालू प्रसाद यादव को ही पता होगा या जांच करने वाली एजेंसी को.

बता दें कि चारा घोटाले के सबसे बड़े मामले में सीबीआई की विशेष अदालत 15 फरवरी को फैसला सुनाने जा रही है. डोरंडा ट्रेजरी से जुड़े इस बहुचर्चित मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सहित 99 अभियुक्तों का भविष्य अदालत के फैसले पर टिका है. 90 के दशक के सबसे बड़े घोटाला में झारखंड में 53 मामले दर्ज किए गए थे. यह 52वां केस है जिसमें अदालत फैसला सुनाने जा रही है.

ये भी पढ़ें: Fodder Scam Case: लालू यादव पर CBI कोर्ट के फैसले का बिहार की राजनीति पर पड़ेगा असर? जानें अब तक क्या हुआ

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details