बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले पर बोली JDU- इस फैसले ने विपक्ष को दिखाया आईना - सीबीआई जांच पर सवाल

आरजेडी की ओर मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले को लेकर नीतीश सरकार पर खूब हमला बोला जाता था. यहां तक की आरजेडी ने नीतीश कुमार पर दोषियों को बचाने का आरोप भी लगाया था.

जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद
जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद

By

Published : Jan 20, 2020, 10:53 PM IST

पटना:मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले पर दिल्ली के साकेत कोर्ट ने सोमवार को फैसला सुनाया है. कोर्ट ने इस मामले में 20 में से 19 आरोपियों को दोषी करार दिया है. इस फैसले के बाद जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने विपक्षी दलों पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि सीबीआई जांच पर सवाल उठाने वाले लोगों के लिए ये निर्णय आईना दिखाने जैसा है.

दरअसल, आरजेडी की ओर मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले को लेकर नीतीश सरकार पर खूब हमला बोला जाता था. यहां तक की आरजेडी ने नीतीश कुमार पर दोषियों को बचाने का आरोप भी लगाया था. फिलहाल, शेल्टर होम मामले पर फैसला आने के बाद जेडीयू खेमे में खुशी की लहर है.

जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद का बयान

ये भी पढ़ें: शेल्टर होम मामला: बोले तेजस्वी- अब बृजेश ठाकुर को संरक्षण देने वालों को भी नहीं बख्शेंगे

अब भी बयानबाजी जारी
बता दें कि मामले के सभी दोषियों की सजा पर 28 जनवरी को फैसला सुनाया जाएगा. हालांकि, अभी भी आरजेडी की तरफ से यह कहा जा रहा है कि मूंछ वाले और तोंद वाले जब तक कानून की पकड़ में नहीं आते हैं, तब तक पीड़ितों को सही मायने में न्याय नहीं मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details