पटना: जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने किसान आंदोलन को लेकर चल रहे ट्विटर वार और नेताओं के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ग्रेटा थनबर्ग जैसे तथाकथित सिलेब्रिटीज की हिमायत में देश की अस्मिता और स्वाभिमान के प्रतीक भारत रत्न सचिन तेंदुलकर को लेकर शिवानंद तिवारी का बयान अपमानजनक है. उन्होंने कहा कि शिवानंद तिवारी ने जिन शब्दों का प्रयोग किया है उसकी कठोरतम शब्दों में भर्त्सना की जानी चाहिए. उन्हें अपने शब्द वापस लेने चाहिए.
'अगर राजद को देश की अस्मिता, स्वाभिमान, राष्ट्रीय एकता और अखंडता के प्रति जरा भी सम्मान है तो उन्हें शिवानंद तिवारी पर अविलंब कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित करनी चाहिए. ग्रेटा थनबर्ग और रिहाना जैसी सेलिब्रिटीज ने भारत के आंतरिक मामले को लेकर जिस तरह से विश्व में भारत की छवि धूमिल की है इसके लिए उन्हें कतई माफ नहीं किया जा सकता है. उनकी हिमायत करके शिवानंद तिवारी जी ने दो अपराध किए हैं. सचिन तेंदुलकर के बारे में उन्होंने जिस तरह के शब्दों का प्रयोग किया वह कतई माफी के काबिल नहीं है. वहीं दूसरी तरफ ग्रेटा थनबर्ग और रिहाना जैसी शख्सियतों के कृत्य को उन्होंने सही बताया है.' - राजीव रंजन, जदयू प्रवक्ता