बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राज्यसभा के RJD उम्मीदवारों पर JDU का निशाना- 'बात A टू Z की और ध्यान MY पर' - बिहार में सियासी हलचल

राज्यसभा चुनाव को लेकर राजद की ओर से मीसा भारती और फैयाज अहमद ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. राजद के नेताओं के नामांकन करने के साथ ही जदयू ने राजद पर जोरदार हमला किया है. जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा (JDU Spokesperson Abhishek Jha) ने कहा कि राजद खूद को ए टू जेड की पार्टी कहती है, लेकिन उसका असली ध्यान एमवाई समीकरण पर ही रहता है. पढ़ें पूरी खबर..

जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा
जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा

By

Published : May 27, 2022, 2:03 PM IST

पटना:राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Elections) को लेकर बिहार में सियासी हलचल (Political Stir In Bihar) तेज है. सभी पार्टियां एक दूसरे के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रही है. इस बीच शुक्रवार को आरजेडी की ओर से राज्यसभा के लिए मीसा भारती और एयाज अहमद ने अपना नामांकन कर दिया है. आरजेडी की तरफ से लगातार ए टू जेड को साथ लेकर चलने के दावे किए जाते रहे हैं, लेकिन राज्यसभा के लिए राजद के उम्मीदवारों के नॉमिनेशन के बाद दजयू ने आरजेडी पर निशाना साधा है.

ये भी पढ़ें-Bihar Politics: RCP सिंह के आवास पर हचलच, क्या कुछ बड़ा होने वाला है?

जदयू का आरजेडी पर निशाना: जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि कहने के लिए आरजेडी ए टू जेड की बात करती है, लेकिन इनका ध्यान एमवाई समीकरण पर ही होता है. खास वर्ग के ठेकेदार होने का ढोंग करते हैं, लेकिन मौका आने पर उस समाज को ठग लेते हैं. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि ये लोग किसी खास अगड़ी जाति के उम्मीदवार को टिकट देते हैं तो खूब प्रचार करते हैं और कहते हैं कि ए टू जेड की पार्टी हो गई है. लेकिन असली चेहरा क्या है, वह सबके सामने है.

"आरजेडी ने फिर एक बार साफ कर दिया कि ये लोग भले ही ए टू जेड की बात करे, लेकिन इनका असली ध्यान एमवाई समीकरण पर ही होता है. ये लोग हर समाज का ठेकेदार होने का ठोंग करते हैं और मौका आने पर उस समाज को ये लोग ठगा ही है. जब ये लोग अगड़ी जाति के किसी लोगों को टिकट देते हैं, तो खुब प्रचार करते हैं. कहते हैं हम ए टू जेट की पार्टी हो गये, लेकिन इनकी असली चाल-चरित्र और चेहरा क्या है, वो जनता के सामने है. पिताजी कहते थे भूरा बाल साफ करो और बेटे कह रहे हैं भूरा बाल माफ करो. दोहरी नीति नहीं चलेगी."-अभिषेक झा, प्रवक्ता, जदयू

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details