पटना:राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Elections) को लेकर बिहार में सियासी हलचल (Political Stir In Bihar) तेज है. सभी पार्टियां एक दूसरे के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रही है. इस बीच शुक्रवार को आरजेडी की ओर से राज्यसभा के लिए मीसा भारती और एयाज अहमद ने अपना नामांकन कर दिया है. आरजेडी की तरफ से लगातार ए टू जेड को साथ लेकर चलने के दावे किए जाते रहे हैं, लेकिन राज्यसभा के लिए राजद के उम्मीदवारों के नॉमिनेशन के बाद दजयू ने आरजेडी पर निशाना साधा है.
ये भी पढ़ें-Bihar Politics: RCP सिंह के आवास पर हचलच, क्या कुछ बड़ा होने वाला है?
जदयू का आरजेडी पर निशाना: जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि कहने के लिए आरजेडी ए टू जेड की बात करती है, लेकिन इनका ध्यान एमवाई समीकरण पर ही होता है. खास वर्ग के ठेकेदार होने का ढोंग करते हैं, लेकिन मौका आने पर उस समाज को ठग लेते हैं. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि ये लोग किसी खास अगड़ी जाति के उम्मीदवार को टिकट देते हैं तो खूब प्रचार करते हैं और कहते हैं कि ए टू जेड की पार्टी हो गई है. लेकिन असली चेहरा क्या है, वह सबके सामने है.