पटना:जदयू छोड़ने के बाद लंबे समय से अजय आलोक के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा हो रही थी. शुक्रवार को आखिरकार दिल्ली में अजय आलोक ने बीजेपी का दामन थाम लिया. अजय आलोक के बीजेपी में शामिल होने के बाद जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि डॉ अजय आलोक जदयू के प्राथमिक सदस्य भी नहीं हैं तो फिर उनको प्रवक्ता कह कर संबोधित किए जाने का कोई औचित्य नहीं है.
पढ़ें-Ajay Alok Join BJP : 'मेरी तो घर वापसी हुई है, मोदी मिशन पर करेंगे काम'
जदयू प्रवक्ता का बयान:अभिषेक झा ने कहा कि"डॉ अजय आलोक पूर्व में पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रहे हैं लेकिन लगातार दल विरोधी आचरण और समाज में उन्मादी भाषा बोलने के कारण पार्टी ने एक वर्ष पूर्व ही उन पर कार्रवाई करते हुए प्रवक्ता पद के साथ-साथ पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से भी मुक्त कर दिया था. ऐसे में उन्हें जदयू प्रवक्ता कहना उचित नहीं है."
अजय आलोक ने बीजेपी में जाते ही सीएम नीतीश पर बोला हमला:अजय आलोक पिछले लंबे समय से विभिन्न चैनलों ने राजनीतिक विशेषज्ञ तौर पर अपनी बात रख रहे थे. उससे पहले जदयू से लंबे समय तक जुड़े रहे जदयू में प्रवक्ता की भूमिका भी उन्होंने काफी समय तक निभाई और उससे पहले बसपा में भी रह चुके हैं और बसपा से चुनाव भी लड़ चुके हैं. अजय आलोक तेज तरार प्रवक्ता के रूप में जाने जाते हैं. बीजेपी में शामिल होने के बाद देखना है उन्हें किस भूमिका में बीजेपी उपयोग करती है. फिलहाल तो बीजेपी का दामन थामते ही अजय आलोक ने सीएम नीतीश के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और जमकर निशाना साध रहे हैं. अजय आलोक ने नीतीश को पलटीमार कहा. वहीं आनंद मोहन की रिहाई पर भी सवाल खड़े किए.