पटना:लखीसराय में एक ही परिवार के 6 लोगों को गोलियों से भून दिए जाने के मामले में बीजेपी सरकार पर निशाना साध रही है. वहीं जदयू के नेता सरकार के बचाव में उतर आए हैं. जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि लखीसराय से जो घटना निकलकर आ रही है वह दुखद है दुर्भाग्यपूर्ण है.
जदयू का बीजेपी पर हमला: अभिषेक झा ने कहा कि पीड़ित परिवार जनों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं. अब तक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार किसी सनकी व्यक्ति ने इस घटना को अंजाम दिया है. निजी वैमनस्य इसका बड़ा कारण है. जदयू प्रवक्ता ने कहा पुलिस और प्रशासन के लोग लगातार छापेमारी कर रहे हैं. जो भी दोषी है उन पर कड़ी कार्रवाई होगी. लेकिन ऐसी दुखद घटना पर भी भारतीय जनता पार्टी की ओर से ओछी और घटिया राजनीति करना दुर्भाग्यपूर्ण है.
"हम पर आरोप लगाने से पहले उन्हें (बीजेपी) अपने अंदर झांक कर देखना चाहिए. मणिपुर में उन्हें राक्षस राज और दानव राज दिखेगा. उनके शासित प्रदेश महिलाओं के अपराध के मामले में सबसे अव्वल आते हैं. उनको जो कहना है कहते रहे लेकिन बिहार सरकार की प्राथमिकता में ऐसे मामलों में कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित करना है."-अभिषेक झा, जदयू प्रवक्ता