बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मांझी को जदयू का जवाब: सबकी सहमति से लागू हुई थी शराबबंदी, समीक्षा की जरूरत नहीं

जदयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने कहा है कि शराबबंदी सबकी सहमति से लागू हुई थी. इस फैसले की समीक्षा की जरूरत नहीं है. जीतन राम मांझी सीएम रह चुके हैं. उन्हें शराबबंदी को लेकर कुछ लगता होगा तो अपनी बात रख रहे हैं.

By

Published : Apr 2, 2021, 3:17 PM IST

JDU spokesman nikhil mandal
जदयू प्रवक्ता निखिल मंडल

पटना: बिहार में शराबबंदीको लेकर लगातार विपक्ष सवाल खड़ा करता रहा है. सहयोगी दल हम के नेता जीतन राम मांझी ने भी विपक्ष के सुर में सुर मिलाते हुए पूर्ण शराबबंदीकी समीक्षा की मांग की है.

यह भी पढ़ें-मांझी ने मिलाया विपक्ष के सुर में सुर, कहा- शराबबंदी पर पुनर्विचार की जरूरत

जदयू ने जीतन राम मांझी को जवाब दिया है. जदयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने कहा है कि शराबबंदी सबकी सहमति से लागू हुई थी. इस फैसले की समीक्षा की जरूरत नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार समीक्षा बैठक करते रहे हैं. शराबबंदी की अलग से समीक्षा की कोई जरूरत नहीं है.

देखें वीडियो

शराबबंदी के चलते बिहार में है अमन-चैन
"जीतन राम मांझी सीएम रह चुके हैं. उन्हें शराबबंदी को लेकर कुछ लगता होगा तो अपनी बात रख रहे हैं. बिहार में शराबबंदी सबकी सहमति से लागू हुआ है और पूरे प्रदेश में अमन-चैन का माहौल है. कुछ जगह जरूर घटनाएं होती हैं. धंधेबाज पकड़े भी जाते हैं. नीतीश कुमार लगातार इसको लेकर समीक्षा बैठक करते रहते हैं. ऐसे में अलग से समीक्षा करने की कोई जरूरत नहीं है."- निखिल मंडल, प्रवक्ता, जदयू

यह भी पढ़ें-नवादा में जहरीली शराब का कहर जारी, दो और लोगों ने तोड़ा दम, अब तक 14 की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details