पटना: बिहार में भी किसान बिल को लेकर विपक्षी दलों की ओर से लगातार आंदोलन हो रहा है. आरजेडी की ओर से प्रखंड स्तर पर किसान बिल के विरोध में प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इस पर जदयू ने आरजेडी पर निशाना साधा है. जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि चौधरी चरण सिंह के नाम पर आरजेडी छल करने के सिवा कुछ भी नहीं कर रही है.
चौधरी चरण सिंह के नाम पर किसानों से बेईमानी
जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर आरजेडी की ओर से प्रखंडवार किसान बिल का विरोध किसानों के साथ कहीं न कहीं छल हो रहा है. इसके साथ ही किसानों के साथ बेईमानी के सिवा कुछ भी नहीं हो रहा है.