पटना:कोरोना महामारी के बीच बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने गाइडलाइन जारी कर दिया है. जदयू की ओर से प्रवक्ता निखिल मंडल ने कहा कि आयोग ने सभी पार्टियों से सुझाव लेने के बाद ही गाइड लाइन तैयार किया है. हम सभी के लिए कोरोना महामारी के समय चुनाव एक चुनौती है. ऐसे में चुनाव कराने का फैसला चुनाव आयोग का है, लेकिन जब भी चुनाव होगा जदयू तैयार है.
चुनाव आयोग के गाइड लाइन पर बोली JDU- कोरोना काल में चुनाव सभी दलों के लिए चुनौती - चुनाव आयोग ने बिहार चुनाव के लिए दिशा निर्देश दिया
आगामी बिहार चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की ओर से गाइड लाइन जारी कर दिया गया है. इसके बाद सभी राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है.
जदयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने कहा कि चुनाव आयोग प्रचार से लेकर चुनाव कराने तक सभी दलों से लगातार सुझाव ले रहा था. उन्हीं सुझाव के आधार पर ओवरऑल गाइडलाइन आयोग ने तैयार किया है. सभी पार्टियों के लिए कोरोना महामारी के समय चुनाव एक बड़ी चुनौती है. लेकिन चुनाव आयोग जो भी फैसला लेगा जदयू उसके साथ है.
कोरोना को लेकर आयोग का कदम
बता दें कि कोरोना महामारी के बीच इस साल बिहार में विधानसभा के चुनाव होने हैं. कोरोना काल में आयोग पहला चुनाव करा रहा है और इसलिए कई तरह के एहतियात बरतने शुरू कर दिए हैं. प्रचार से लेकर उम्मीदवार के नॉमिनेशन और लोगों के वोट डालने तक का आयोग ने ख्याल रखा है.